वाराणसी, 8 दिसम्बर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को वाराणसी पहुंचे और प्रयागराज में अगले माह आयोजित होने वाले महाकुम्भ 2025 के लिए रेलवे की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान अयोध्या व प्रयागराज के बीच चार रिंग रेल सेवाएं चलाई जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में आसानी होगी।
महाकुम्भ के लिए पिछले 3 वर्षों से तैयारी कर रही रेलवे
रेल मंत्री ने कहा, ‘महाकुम्भ हमारी संस्कृति का बहुत बड़ा पर्व है और इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे पिछले तीन वर्षों से तैयारी कर रही है। इस दौरान नए रेलवे ब्रिज, वेटिंग एरिया, ट्रैक डबलिंग, और स्टेशनों के आधुनिकीकरण जैसे कार्य पूरे किए गए हैं।’
महाकुंभ की तैयारी!
गंगा जी पर 100 साल पुराने सिंगल लाइन पुल की जगह नया डबल लाइन रेल पुल जल्द ही शुरू होगा।
🚆पुल की लंबाई: 1,934 मीटर
📍प्रयागराज, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/FoYMv0Edmb— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 8, 2024
45 दिनों में कुल 13,000 ट्रेन सेवाएं चलाई जाएंगी
उन्होंने बताया कि महाकुम्भ के लिए 45 दिनों में कुल 13,000 ट्रेन सेवाएं चलाई जाएंगी। बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होल्डिंग एरिया भी तैयार किए जा रहे हैं। रेल मंत्री ने वाराणसी से प्रयागराज तक ट्रेन से यात्रा कर रेलवे मार्ग का निरीक्षण किया और बनारस स्टेशन से झूंसी तक तैयारियों का जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी हैं। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को विशेष अनुदान देकर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने का प्रयास किया है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने भी रेल मंत्री के दौरे से पहले वाराणसी जंक्शन का निरीक्षण किया। रेलवे की यह तैयारी महाकुम्भ को सुविधाजनक और यादगार बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।