Site icon hindi.revoi.in

रेल दुर्घटना का षड्यंत्र रचने वालाें के विरुद्ध होगी कठोर काररवाई – अश्विनी वैष्णव

Social Share

जयपुर, 24 सितम्बर। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेल पटरियों पर अवरोधक रख कर दुर्घटना का षड्यंत्र रचने वालों के विरुद्ध कठोर काररवाई की जाएगी, यह सरकार का संकल्प है। साथ ही इस तरह की दुर्घटना न हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता के साथ काम करेगा।

दरअसल, अश्विनी वैष्णव मंगलवार को जयपुर दौरे पर आए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और प्रदेश की रेल परियोजनाओं के बारे में चर्चा की। वह गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे​​​। वह बन रहे रूफ प्लाजा का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इसके बाद वह कवच प्रणाली का निरीक्षण करने ट्रेन के जरिए सवाई माधोपुर रवाना हुए।

इससे पूर्व जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में वैष्णव ने कवच प्रणाली की जानकारी देते हुए कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि रेलवे की सुरक्षा के लिए कवच एक बहुत बड़ा विकास है। 16 जुलाई 2024 को आरडीएसओ द्वारा कवच 4.0 संस्करण को अंतिम रूप दिया गया था। इसकी पहली स्थापना सवाई माधोपुर से पूरी हो चुकी है, मैं उसका भी जायजा लूंगा।’

देशभर में रेल पटरियों पर अवरोधक रख रेल दुर्घटनाओं के लिए रचे जा रहे षडयंत्रों के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘बड़ी गंभीरता के साथ रेलवे का पूरा प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सभी राज्य सरकारों के साथ लगातार संवाद जारी है। प्रदेशों के डीजीपी और होम सेक्रेटरी के साथ बातचीत जारी है। एनआईए भी बीच में शामिल है और किसी भी तरीके से, जो भी कोई ऐसी दुर्घटना करने की कोशिश करेगा, उसके विरुद्ध कठोर काररवाई की जाएगी, यह हमारा संकल्प है। इसे लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता के साथ काम करेगा।’

एक अलग टास्क फोर्स बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देशभर में रेलवे का डिवीजन और जोन का एडमिनिस्ट्रेशन, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और स्टेट पुलिस तीनों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

Exit mobile version