Site icon Revoi.in

अश्विनी वैष्णव बोले – इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से हुआ ओडिशा रेल हादसा  

Social Share

बालासोर, 4 जून। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बालासोर ट्रेन हादसे की असल वजह का पता लगा लिया गया है और जल्द ही रिपोर्ट में इसका खुलासा किया जाएगा। रविवार की सुबह फिर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे वैष्णव ने कहा कि इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से हादसा हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि मरम्मत कार्य की समीक्षा के बाद ट्रैक के बुधवार तक बहाल हो जाने की उम्मीद है।

1175 घायलों में 793 की अस्पतालों से छुट्टी, 382 का चल रहा इलाज

उल्लेखनीय है कि ओडिशा में बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर शुक्रवार की शाम तीन अलग-अलग पटरियों पर दो यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गईं, जिससे कुल 17 डिब्बे पटरी से उतर गए और गंभीर नुकसान हुआ।

भारत में पिछले तीन दशकों में हुई सबसे बड़ी रेल दुर्घटना में 288 लोगों की मौत हो चुकी है। 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज चल रहा है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई

अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है और जांच रिपोर्ट आने दें, लेकिन हमने घटना के कारण और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की है…यह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ।’

प्रभावित ट्रैक के बुधवार तक बहाल हो जाने की उम्मीद

वैष्णव ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया था। हम आज ट्रैक को बहाल करने की कोशिश करेंगे। सभी शवों को हटा दिया गया है। हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक बहाली का काम खत्म करना है, ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनें चलना शुरू हो सकें।’