Site icon hindi.revoi.in

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की घोषणा : दीवाली व छठ पूजा के लिए 7 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी

Social Share

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। भारतीय रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के अवसर रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर सात हजार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा कर दी है। इससे प्रतिदिन दो लाख अतिरिक्त यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार पिछले वर्ष दिवाली और छठ पूजा के दौरान त्योहारी भीड़ को समायोजित करने के लिए 4,500 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंत्रालय ने इस वर्ष स्पेशल ट्रेन सेवाओं को बढ़ाने का फैसला लिया है।

उत्तर रेलवे (NR) फेस्टिव सीजन के दौरान इस बड़ी संख्या में ट्रेनों का परिचालन करेगी क्योंकि बड़ी संख्या में यात्री देश के पूर्वी भागों में आवाजाही करते हैं। उत्तर रेलवे ने एक प्रेस बयान में कहा कि वह लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करने के लिए दीपावली और छठ स्पेशल ट्रेन के लगभग 3,050 फेरे संचालित करेगी।

अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में स्पेशल ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले वर्ष 2023 में भारतीय रेलवे ने स्पेशल फेस्टिव ट्रेन चलाईं थी, जिसमें उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के 1,082 फेरे संचालित की थीं। इस वर्ष दीपावली और छठ पूजा को लेकर ट्रेनों के 3,050 फेरे संचालित किए जाएंगे, जो लगभग 181 प्रतिशत की वृद्धि है। फेस्टिव स्पेशल ट्रेन के अलावा, अधिक यात्रियों को समायोजित करने के लिए ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी जोड़ने का काम किया शुरू किया जा रहा है।

Exit mobile version