नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। कृषि कानूनों को लेकर पहले से ही आंदोलनरत किसान लखीमपुर हिंसा के विरोध में सोमवार को ‘रेल रोको’ आंदोलन कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान पर जारी इस आंदोलन के चलते कई रूट की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इस क्रम में यूपी-दिल्ली रूट की कुछ ट्रेनें रद कर दी गई हैं तो कुछ अन्य डायवर्ट कर दी गई हैं।
दरअसअल, संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र की बर्खास्तगी और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की थी ताकि लखीमपुर खीरी जनसंहार में न्याय मिल सके।
मोर्चा ने एक बयान में कहा, ‘एसकेएम अपने सभी घटकों को 18 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक छह घंटे तक रेल रोकने का आह्वान करता है। एसकेएम अपील करता है कि यह शांतिपूर्ण और रेलवे की संपत्ति को बिना नुकसान पहुंचाए किया जाए।’ गौरतलब है कि इसी माह की तीन तारीख को हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी और घटना में घायल एक पत्रकार की इलाज के दौरान मृत्यु हुई थी।
इस बीच रेल रोको आंदोलन को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने दिल्ली-यूपी रूट की कुछ ट्रेनों को रद करने की घोषणा की है तो वहीं कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं।
- बहराईच-मैलानी के बीच 05361/05362 विशेष गाड़ी निरस्त।
- नानपारा-बहराइच के बीच 05358/05357 विशेष गाड़ी निरस्त
- लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 05086 लखनऊ जं.-मैलानी विशेष गाड़ी सीतापुर में शार्ट टर्मिनेट होगी।
- मैलानी से प्रस्थान करने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर विशेष गाड़ी लखनऊ जं. से चलाई जाएगी।
- मैलानी से प्रस्थान करने वाली 05085 मैलानी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी सीतापुर से चलाई जाएगी।
- गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 05009 गोरखपुर-मैलानी विशेष गाड़ी लखनऊ में शार्ट टर्मिनेट।