लखनऊ, 18 जुलाई। उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार की दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया, जब गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि कम से कम 20 यात्री घायल हुए हैं। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने हादसे में चार यात्रियों की मृत्यु की पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी, तभी गोरखपुर रेल खंड में मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास यह अपराह्न लगभग पौने तीन बजे हादसा हुआ। पहले दो डिब्बे बेपटरी हुए और उसके बाद 12 और डिब्बे पलट गए।
.@RailMinIndia ने पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए#DibrugarhExpress pic.twitter.com/UzJtakgxYj
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) July 18, 2024
रेलवे के शीर्ष अधिकारी मौके पर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के साथ ही रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।
#हेल्पलाइन_नम्बर pic.twitter.com/knHlmKHhJR
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) July 18, 2024
रूट पर आने वाली ट्रेनें बाधित, कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल गए
रेल अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है। मेडिकल टीम को भी बुलाया गया है और डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के बाद रूट पर आने वाली ट्रेनें बाधित हो गई हैं। कुछ ट्रेनें डायवर्ट भी कर दी गई हैं। एक यात्री ने बताया कि गोंडा से करीब 20 किलोमीटर आगे यह हादसा हुआ। दो बोगियां पूरी तरह पटरी से उतर गईं। वहीं पटरियां भी उखड़ गई। लोग बड़ी मुश्किल से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से बाहर निकले।
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान, राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रेल हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए दिए गए हैं। सीएम के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। वहीं यूपी सरकार और असम सरकार आपस में सपर्क में हैं।