Site icon hindi.revoi.in

पीयूष जैन के कन्नौज घर पर चौथे दिन भी छापेमारी जारी, अब तक 50 करोड़ नकदी बरामद

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 27 दिसम्बर। कन्नौज जिले के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर लगातार चौथे दिन भी डीजीजीआई टीम की छापेमारी जारी है। पैतृक आवास, कारखाना व उनके अन्य घरों की दीवारों व तहखानों से धन निकलने का सिलसिला लगातार जारी है. सूत्रों के मुताबिक कन्नौज के पैतृक आवास से 50 करोड़ रुपए व कई किलो से ज्यादा सोना व अरबों की संपत्ति के दस्तावेज मिले है। टीम को दीवारों व तहखानों से नौ बोरों में नोट भरे मिले है। मकान में जमीन व दीवारों में छुपी नगदी व सोना को खोजने के लिए एक्सरे मशीन की भी मदद ली जाएगी। हालांकि मिली रकम व सोने के बारे में टीम की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र व कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के पैतृक आवास पर चौथे दिन भी छापेमारी की कार्रवाई जा रही है। मकान की दीवारों व तहखानों से नगदी व सोना मिलने का सिललिसा लगातार जारी है. सूत्रों की माने तो 36 सदस्यीय टीम को घर से अब तक करीब 50 करोड़ से ज्यादा रुपये कई किलो सोना व कई संपत्तियों के दस्तावेज मिले है। मकान के अंदर सुरंगनुमा बनी अलमारियों, तहखानों व लॉकरों को तोड़ा जा रहा है। इसके लिए कटर, गैस बिल्डिंग मशीन समेत अन्य मशीनों का सहारा लिया जा रहा है। टीम को मकान से नौ नोटों से भरे बोरे मिले है। नोटों की गिनती के लिए चार मशीनों समेत तीन बैंक कर्मी लगाए गए है।

जानकारी के मुताबिक छापों के दौरान नगदी व गोल्ड के अलावा बड़ी संख्या में प्रापर्टी के दस्तावेज भी मिल रहे है। मकान की दीवारों व फर्श के नीचे सोना व नगदी मिलने की आशंका के चलते एक्सरे मशीन की भी मदद ली जाएगी। पीयूष जैन ने टीम को 50 बीघा एग्रीकल्चर भूमि होने की बात बताई है। जिससे उनकी आमदनी होती थी। सूत्रों की माने तो जिस पीयूष जैन की घर पर कुबेर का खजाना मिला है। घर के अंदर मिले नौ ड्रम संदल व केमिकल मिला है। टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version