कोलकाता, 12 जनवरी। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप यादव (3-51) की अगुआई में गेंदबाजों की कसावट के बाद केएल राहुल ने जरूरत के वक्त नाबाद अर्धशतकीय पारी (नाबाद 64 रन, 103 गेंद, छह चौके) खेल दी और भारत ने गुरुवार को यहां ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में 40 गेंदों के रहते चार विकेट की जीत से तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।
A victory by 4️⃣ wickets for #TeamIndia in the second #INDvSL ODI here in Kolkata and the series is sealed 2️⃣-0️⃣ 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/jm3ulz5Yr1 @mastercardindia pic.twitter.com/f8HvDZRJIY
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
प्रथम प्रवेशी ओपनर फर्नांडो के अर्धशतक के बावजूद 215 पर सिमटी श्रीलंकाई टीम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम प्रथम प्रवेशी ओपनर नुवानिंदु फर्नांडो के अर्धशतकीय प्रयास (50 रन, 63 गेंद, छह चौके) के बावजूद कुलदीप, मो. सिराज (3-30) व उमरान मलिक (2-45) की मारक गेंदबाजी के सामने 39.4 ओवरों में 215 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में भारत ने 43.2 ओवरों में छह विकेट पर 219 रन बनाकर प्रभावी जीत अर्जित की।
86 रनों पर लौट चुके थे भारत के शीर्ष 4 बल्लेबाज
आसान लक्ष्य के सामने भारत की शुरुआत ठोस नहीं रही और गुवाहाटी में बड़ी पारियां खेलने वाले शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज – कप्तान रोहित शर्मा (17 रन, 21 गेंद, एक छक्का, दो चौके), शुभमन गिल (21 रन, 12 गेंद, पांच चौके) व विराट कोहली (4) 10 ओवरों के पहले ही 62 रनों के अंदर लौट गए थे। श्रेयस अय्यर (28 रन, 33 गेंद, पांच चौके) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके (4-86)।
राहुल व पंड्या ने पांचवें विकेट के लिए जोड़े 75 रन
फिलहाल विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल ने हार्दिक पंड्या (36 रन, 53 गेंद, चार चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी से गाड़ी पटरी पर लौटा दी। राहुल ने उसके बाद
फर्नांडो व मेंडिस के बीच 73 रनों की साझेदारी
इसके पूर्व श्रीलंकाई पारी में मो. सिराज ने ओपनर अविष्का फर्नांडो (20 रन, 17 गेंद, चार चौके) को छठे ओवर में 29 के योग पर ही लौटा दिया था। इसके बाद नुवानिंदु फर्नांडो और कुसल मेंडिस (34 रन, 34 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के बीच 73 रनों की साझेदारी हो गई और स्कोर एक समय 17वें ओवर में एक विकेट पर ही 102 रनों तक जा पहुंचा था।
कुलदीप ने तीन अहम विकेट लेकर मनाया वापसी का जश्न
लेकिन इसी स्कोर पर कुलदीप ने मेंडिस को पगबाधा क्या किया कि मेहमान टीम दबाव में
बाद में दुनिथ वेलालगे (32 रन, 34 गेंद, एक छक्का, तीन चौके), चमिका करुणारत्ने (17 रन, 25 गेंद, तीन चौके) व कासुन रजिता (नाबाद 17 रन, 21 गेंद, तीन चौके) ने कोशिश की, लेकिन श्रीलंकाई टीम निर्धारित कोटे से 10 ओवर पहले ही सीमित हो गई। दोनों टीमों के बीच अब 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में तीसरा व अंतिम मैच खेला जाएगा।