Site icon Revoi.in

राहुल की अंग्रेजों को ललकार – हमारे किसी एक खिलाड़ी को निशाना बनाया तो हम 11 मिलकर मुंहतोड़ जवाब देंगे

Social Share

लंदन, 17 अगस्त। इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स टेस्ट में भारत को मिली असाधारण जीत के बाद ‘मैन ऑफ द मैच’ के.एल. राहुल ने अंग्रेजों को ललकारते हुए कहा कि यदि भारत के किसी एक खिलाड़ी को विपक्षी निशाना बनाएंगे तो इसका जवाब उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के सभी 11 खिलाड़ी मिलकर देंगे।

लार्ड्स में टीम इंडिया की 151 रनों से असाधारण जीत

ज्ञातव्य है कि सोमवार की शाम भारत ने दूसरे टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन इंग्लैंड को 151 रनों से धराशायी कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। ट्रेंट ब्रिज में पहला टेस्ट बारिश की नजर हो गया था, जहां भारत की जीत की प्रबल उम्मीद थी। अब दोनों टीमें लीड्स में 25 अगस्त से तीसरा टेस्ट खेलेंगी।

हमें नोंक-झोंक से कोई दिक्कत नहीं, लेकिन पीछे पड़े तो…

लार्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 129 रनों की ठोस शतकीय पारी के बीच रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के साथ दो शतकीय भागीदारियों के सहारे भारत को सुदृढ़ स्कोर प्रदान करने वाले राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘जब दो बड़ी टीमें आमने-सामने होती हैं तो इस तरह की उम्मीद होती है। अच्छी स्किल्स के साथ आप शब्दों के आदान-प्रदान की उम्मीद करते हैं। हमें इस तरह की नोंक-झोंक से कोई दिक्कत नहीं है। यदि आप हमारे किसी एक खिलाड़ी के पीछे पड़ोगे तो हम 11 मिलकर आपको नहीं छोड़ेंगे।’

अंतिम दिन कई बार उभय पक्ष के खिलाड़ी एक-दूसरे से उलझते दिखे

दरअसल, इस टेस्ट मैच के दौरान कई ऐसे तनावपूर्ण क्षण आए, जब उभय पक्ष के खिलाड़ी एक-दूसरे से उलझते दिखे। पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड की टीम हताश होकर जसप्रीत बुमराह को स्लेज करने की कोशिश कर रही थी, जिन्होंने नौवें विकेट के लिए मोहम्मद शमी के साथ रिकॉर्ड साझेदारी से मैच का नक्शा ही बदल दिया।

पारी का 92वें ओवर खत्म होने के बाद विकेटकीपर जोस बटलर ने बुमराह को कुछ कहा। इसके बाद बुमराह को मैदानी अंपायर से बात करते हुए देखा गया। अंपायर इलिंगवर्थ भारतीय पेसर को समझाते नजर आए। इससे पहले मार्क वुड ने भी बुमराह को कुछ कहा था।

विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और कई अन्य भारतीय खिलाडियों के साथ जेम्स एंडरसन, जोस बटलर और ओली रॉबिंसन की नोंक-झोंक देखी गई, जब वे बल्लेबाजी के लिए आए।

लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर राहुल का नाम

इस बीच टेस्ट करिअर के छठे शतक के बाद राहुल का नाम लॉर्ड्स ग्राउंड के ऑनर बोर्ड पर भी लिखा गया। राहुल बोले,  ‘मैं उस बोर्ड को हर दिन देखता था कि क्या उन्होंने मेरा नाम स्थाई रूप से लिख दिया है। पहली पारी में हमें 350 प्लस स्कोर करना जरूरी था और हमने वही किया। हम आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे।’

शमी और बुमराह ने तैयार की भारतीय जीत की पटकथा

वैसे देखा जाए तो पांचवें व अंतिम दिन भारतीय दल के दो पुछल्लों – मो. शमी (नाबाद 56 रन, 70 गेंद, 116 मिनट, एक छक्का, छह चौके) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34 रन, 64 गेंद, 96 मिनट, तीन चौके) ने ही शानदार जीत की पटकथा लिखी। इन दोनों ने 96 मिनट में 120 गेंदों पर 89 रनों की ऐसी अटूट साझेदारी कर दी, जिससे न सिर्फ इंग्लिश धरती पर नौवें विकेट के लिए भारतीय भागीदारी का रिकॉर्ड बन गया वरन अंग्रेजों के समक्ष मेहमान 272 रनों का विजय लक्ष्य रखने में सफल हो गए, जो 209 पर मो. शमी के रूप में आठवां विकेट गिरने के बाद 200 की बढ़त पाते भी नहीं प्रतीत हो रहे थे।

दूसरी पारी में 120 रनों पर ढेर हो गई इंग्लिश टीम

गौरतलब है कि पहली पारी में 364 रनें तक पहुंचने के बाद भारत इंग्लैंड (391) से 27 रनों की लीड खा बैठा था। सोमवार को लंच के तनिक बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर (109.3 ओवर) घोषित की और इंग्लैंड के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन इंग्लिश टीम 51.5 ओवरों में 120 रनों पर भी ढेर हो गई।

इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके

दिलचस्प तो यह रहा कि गहरे दबाव में उतरे इंग्लैंड के दोनों ओपनर – रोरी बर्न्स और डॉम सिबली खाता तक नहीं खोल सके। बुमराह ने पारी की तीसरी ही गेंद पर रोरी को चलता किया तो अगले ओवर में शमी ने सिबली का शिकार किया। इसके बाद मेजबान टीम गहरे दबाव में जा धंसी।

भारत के चारों पेसरों – मो. सिराज (4-32), बुमराह (3-33), ईशांत शर्मा (2-13) और मो. शमी (1-13) ने मिलकर सभी 10 विकेट आपस में बांटे। इंग्लैंड के सर्वोच्च स्कोरर पहली पारी के शतकवीर जो रूट (33) रहे जबकि दूसरा सर्वोच्च स्कोर श्रीमान अतिरिक्त (29) का रहा।