Site icon hindi.revoi.in

लार्ड्स टेस्ट : राहुल के शतक और पंत व जडेजा के पचासों से भारत भी इंग्लैंड के बराबर 387 रनों तक जाकर थमा

Social Share

लंदन,12 जुलाई। लार्ड्स ग्राउंड पर लगातार तीसरे दिन गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि केएल राहुल के ऐतिहासिक शतकीय प्रहार (100 रन, 177 गेंद, 13 चौके) और ऋषभ पंत (74 रन, 112 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) व रवींद्र जडेजा (72 रन, 131 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) के पचासों के बीच तृतीय टेस्ट में टीम इंडिया की भी पहली पारी इंग्लैंड के ही बराबर 387 रनों पर जाकर थम गई।

अंतिम क्षणों में भारतीय खिलाड़ियों की अंग्रेज ओपनरों से नोंकझोंक

चूंकि अंतिम सत्र में ज्यादा समय नहीं बचा था, लिहाजा दूसरी पारी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजद्वय जैक क्राली (नाबाद दो रन) बेन डकेट (0) दिन का खेल खत्म करने के लिए उतावले थे और लगातार समय बर्बाद कर रहे थे। इसी कारण भारतीय कप्तान और अन्य खिलाड़ियों के साथ उनकी नोंकझोक भी हुई। खैर, इंग्लैंड ने स्टंप्स तक जसप्रीत बुमराह के इकलौते ओवर में दो रन बनाए। इस प्रकार मेजबानों के खाते में दो रनों की बढ़त है।

टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ नौवीं बार – पहली पारी में दोनों टीमें बराबर

फिलहाल दिन के खेल का सर्वाधिक दिलचस्प पहलू यह था कि दोनों टीमों की पहली पारी एक ही स्कोर पर जाकर थमी। यह टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ नौवीं बार था, जब दोनों टीमों के पहली पारी के स्कोर बराबरी पर छूटे। आखिरी बार ऐसा 2015 में लीड्स में हुआ था, जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे। इस सदी में ऐसा वाकया केवल तीसरी बार देखने को मिला।

पंत और राहुल के बीच 141 रनों की साझेदारी

खैर, मुकाबले की बात करें तो राहुल और पंत ने 3-145 से तीसरे दिन पारी आगे बढ़ाई तो टेस्‍ट क्रिकेट का ओल्‍ड स्‍कूल और मौजूदा युग का मिलन देखने को मिला था। पंत ने दिन के पहले ही ओवर में दो चौके लगाकर बता दिया था कि वह किस तरह की क्रिकेट खेलने के लिए उतरे हैं। दूसरी ओर राहुल खड़े थे, जो जानते थे कि उनका ऑफ स्‍टंप कहां है और इसके इर्दगिर्द की गेंदों पर उनको कैसे जवाब देना है।

हालांकि राहुल शुक्रवार को ही अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। पंत कदमों का इस्तेमाल ना करें, इसके लिए वोक्स की गेंद पर कीपर आगे खड़े दिखाई दिए। जैसे ही कीपर पीछे गए, उन्‍होंने वोक्‍स पर डाउन द ग्राउंड शॉट खेलने में कोई शंका नहीं की। हालांकि लंच के पहले के आखिरी ओवर में चौथे विकेट की 141 रनों की बड़ी साझेदारी टूट गई, जब बेन स्‍टोक्‍स के बेहतरीन सीथे थ्रो पर पंत रन आउट हो गए (4-148)। इसके साथ ही टीमें लंच के लिए चली गईं। उस वक्त राहुल 98 रनों पर खेल रहे थे।

शतक के साथ राहुल रिकॉर्ड्स बुक में शामिल

दूसरा सत्र शुरू होते ही राहुल ने सीरीज में अपना दूसरा शतक पूरा कर लिया। यह उनका टेस्‍ट क्रिकेट में 10वां, इंग्‍लैंड में चौथा और लॉर्ड्स में दूसरा टेस्‍ट शतक था। बतौर ओपनर इंग्लैंड में चौथा शतक जड़ने वाले राहुल पहले भारतीय बने। इसके साथ ही वह लार्ड्स में एक से ज्यादा शतक ठोकने वाले दूसरे भारतीय बने। राहुल से पहले दिलीप वेंगसरकर ने इस मैदान पर चार टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए थे जबकि राहुल ने 2021 के दौरे में भी यहां सैकड़ा लगाया था।

स्कोर कार्ड

हालांकि शतक के तत्काल बाद राहुल धैर्य खो बैठे और उन्हें पैवेलियन लौटना पड़ा। शोएब बशीर की एक फ्लाइटेड गेंद ने राहुल को कवर ड्राइव के लिए ललचा दिया और गेंद बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा पहली स्लिप के हाथों में चली गई (5-254)।

जडेजा की जिम्मेदाराना पारी, नीतीश व सुंदर संग अर्धशतकीय साझेदारियां

राहुल के आउट होने के बाद जडेजा पर दारोमदार बढ़ गया था। हां, तो इस हरफनमौला ने जिम्मेदारी भी दिखाई। उन्होंने न सिर्फ मजबूत पचासा जड़ा वरन नीतीश कुमार रेड्डी (30 रन, 91 गेंद, चार चौके) व वॉशिंगटन सुंदर (23 रन, 76 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग क्रमशः 72 व 50 रनों की दो अर्धशतकीय भागीदारियां भी कीं।

भारत ने 11 रनों के भीतर अंतिम तीन विकेट गंवाए

फिलहाल एक समय लग रहा था कि भारतीय टीम इस आखिरी घंटे में तेजी से रन बनाने को तत्पर है, तभी जडेजा गलत समय पर आउट हुए और यहां पर भारत ने बढ़त बनाने का मौका खो दिया गया। अंततः मेहमानों 11 रनों के अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 84 रन देकर तीन विकेट लिए तो जोफ्रा आर्चर व बेन स्टोक्स ने आपस में चार विकेट बांटे।

Exit mobile version