Site icon hindi.revoi.in

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में राहुल करेंगे कप्तानी, रोहित और कोहली को विश्राम

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 22 मई। केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। नियमित कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आराम दिया गया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।

उमरान मलिक और अर्शदीप पहली बार राष्ट्रीय टीम में

आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है जबकि जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया हैं । उमरान मलिक ने आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 13 मैचों में 21 विकेट चटकाए।

चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन, बर्मिंघम में एक से पांच जुलाई तक खेले जाने वाले पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट के लिए भारत की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम का भी चयन किया है। भारत इस समय टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है।

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया है। आल राउंडर हार्दिक पंड्या ने भी आईपीएल में अच्छा करके अपनी फॉर्म और फिटनेस दिखायी है।

टी20 टीम : केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ( उप कप्तान और विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , आर बिश्नोई, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज शेयडूल –

पहला मैच : नई दिल्ली, 9 जून

दूसरा : कटक, 12 जून

तीसरा : विजाग, 14 जून

चौथा : राजकोट, 17 जून

पांचवां : बेंगलुरु, 19 जून।

टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

Exit mobile version