छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में कुछ ऐसा ही चमत्कार देखने को मिला, जब देश के इतिहास में सबसे लंबे अभियानों में से एक बचाव अभियान के बीच राहुल साहू नाम के मासूम को 65 फीट गहरे बोरवेल से जीवित निकालने में सफलता मिली।
10 जून को घर के पास बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा था राहुल
गत 10 जून को दिन में अपने ही घर के पास बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में घिरे राहुल को सरक्षित बाहर निकालने के लिए करीब पांच दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। जिला प्रशासन, पुलिस, NDRF, सेना, SDRF सहित कई सुरक्षा संस्थानों के कर्मचारी रात दिन एक किए हुए थे, तब जाकर देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन सक्सेज हुआ।
बचाव अभियान के दौरान गड्ढे में राहुल के पास सांप भी नजर आया
यह ईश्वरीय कृपा ही थी कि 100 से ज्यादा घंटों तक पाताल में रहने वाले राहुल का सांप से भी सामना हुआ, लेकिन वह सुरक्षित बच गया। दरअसल, बचाव अभियान के दौरान बच्चे की पोजीशन जानने के लिए बोरवेल के गड्ढे में कैमरा डाला गया तो उसमें बच्चे के पास ही उसी गड्ढे में एक सांप भी नजर आया। हालांकि यह सूचना बाहर नहीं दी गई क्योंकि जिस मां के कलेजे का टुकड़ा जिंदगी की जंग लड़ रहा था, उसका कलेजा शायद ये खबर सहन नहीं कर पाता।
राहुल का बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
इस बीच राहुल को जिला प्रशासन की टीम ने सुरक्षित बिलासपुर पहुंचा दिया है। जिले के अपोलो हॉस्पिटल में उसे एडमिट किया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों के निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है। सीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि राहुल की स्थिति अभी स्थिर है। वहीं एम्बुलेंस में मौजूद एक डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक जांच में बीपी, शुगर, हार्ट रेट नॉर्मल है और फेफड़े भी क्लियर हैं।
आप सबकी दुआओं से हमारा बहादुर राहुल
कुशल हाथों में पहुंच गया है। कुछ देर पहले एम्बुलेंस उसे लेकर @BilaspurDist के अपोलो अस्पताल पहुंच चुकी है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उसे फिलहाल आई सी यू में रखा गया है। @JanjgirDist#SaveRahulAbhiyaan pic.twitter.com/eQIcLAQsk3— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 14, 2022
सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर जाकर राहुल का हालचाल लेंगे
मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली दौरे से लौटेंगे और एयरपोर्ट से सीधे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। वह अपोलो हॉस्पिटल पहुंचकर बोरवेल से 104 घंटे के बाद रेस्क्यू किए गए मासूम राहुल साहू से मुलाकात करेंगे।
मूक-बधिर बच्चा मानसिक रूप से काफी कमजोर
बताया जा रहा है राहुल मूक-बधिर है, मानसिक रूप से काफी कमजोर है, जिसके कारण वह स्कूल भी नहीं जाता था और घर पर ही रहता था। पूरे गांव के लोग भी चार दिनों तक उसी जगह पर टिके हुए थे, जहां पर बच्चा गिरा था। राहुल अपने मां-बाप का बड़ा बेटा है। एक भाई दो साल छोटा है। पिता की गांव में बर्तन की दुकान है।