मुंबई, 15 अप्रैल। शुरुआती दो मैचों में पराजय के बाद लय पा चुके सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने शुक्रवार को यहां गेंद व बल्ले से धाकड़ प्रदर्शन किया और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 13 गेंदों के शेष रहते सात विकेट से हराकर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार तीसरी जीत हासिल की।
A hat-trick of wins! 👏 👏
The Kane Williamson-led @SunRisers continue their fine run of form & bag 2⃣ more points as they beat #KKR by 7⃣ wickets. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/HbO7UhlWeq#TATAIPL | #SRHvKKR pic.twitter.com/gRteb5nOAJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2022
ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पार बाध्य केकेआर ने नीतीश राणा के अर्धशतक (54 रन, 36 गेंद, दो छक्के, छह चौके) और अंतिम क्षणों में आंद्रेस रसेल के विस्फोट (नाबाद 49 रन, 25 गेंद, चार छक्के, चार चौके) की मदद से आठ विकेट पर 175 रन बनाए थे। लेकिन राहुल त्रिपाठी (71 रन, 37 गेंद, छह छक्के, चार चौके) व एडेन मारक्रम (नाबाद 68 रन, 36 गेंद, चार छक्के, छह चौके) के विद्युतीय प्रहारों के सामने यह लक्ष्य बौना साबित हुआ और एसआरएच ने 17.5 ओवरों में ही तीन विकेट पर 176 रन बना लिए।
.@tripathirahul52 marched his way to a cracking 7⃣1⃣ & bagged the Player of the Match award as @SunRisers beat #KKR by 7⃣ wickets. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/HbO7UhlWeq#TATAIPL | #SRHvKKR pic.twitter.com/aiuqSwNBU0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2022
सनराइजर्स के 5 अन्य टीमों के बराबर छह अंक
एसआरएच ने पांच मैचों में तीसरी जीत के सहारे पांच अन्य टीमों के बराबर छह अंक बटोर लिए हैं। लेकिन कमजोर नेट रन रेट के कारण वह सातवें स्थान पर है जबकि केकेआर छह मैचों में तीसरी पराजय के बाद चौथे स्थान पर पिछड़ गया है। गुजरात टाइटंस पांच मैचों में चार जीत के सहारे आठ अंक लेकर पहले स्थान पर है।
A look at the Points Table after Match 2⃣5⃣ of the #TATAIPL 2022 🔽 #SRHvKKR pic.twitter.com/u2fKAJ1ifo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2022
नटराजन व मलिक ने केकेआर के बल्लेबाजों पर बढ़ाया दबाव
नीतीश व रसेल के सहारे कलकतिया टीम 175 तक पहुंची
गनीमत रही कि पांचवें क्रम पर उतरे नीतीश ने तेज पचासे के बीच रसेल के साथ मिलकर दल को 142 तक पहुंचाया। फिर नीतीश के लौटने के बाद रसेल ने अंतिम क्षणों में धुआंधार प्रहारों से स्कोर 175 तक पहुंचा दिया। उनका ही प्रताप था कि अंतिम 16 गेंदों पर 33 रन जुड़ गए।
राहुल व मारक्रम ने 54 गेंदों पर 94 रन जोड़कर एसआरएच को दिलाई जीत की राह
जवाबी काररवाई में पॉवप्ले के अंदर 39 रनों पर एसआरएच के दोनों ओपनर लौट गए थे।
हालांकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ राहुल 15वें ओवर में 133 के योग पर रसेल के शिकार हो गए। लेकिन मारक्रम ने रफ्तार बनाए रखी और निकोलस पूरन को एक छोर पर खड़ा कर सिर्फ 21 गेंदों पर अटूट 43 रन जोड़ने के साथ दल को त्वरित अंदाज में जीत दिला दी। उन्होंने 18वें ओवर में पैट कमिंस की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर क्रमशः 4,6,6 जड़ते हुए शानदार जीत को अंतिम स्पर्श दिया।
मुंबई इंडियंस को एलएसजी के सामने देनी होगी परीक्षा
इस बीच लीग में अब तक जीत का खाता नहीं खोल सके मुंबई इंडियंस की शनिवार को फिर परीक्षा होगी और लगातार पांच पराजयों का दंश झेल चुकी रोहित शर्मा की टीम ब्रेबोर्न स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) का सामना करेगी। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की मुलाकात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगी।