Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : रोमांचक संघर्ष में राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस को दी मुस्कान, पंजाब किंग्स अंतिम गेंद पर हारा

Social Share

मुंबई, 8 अप्रैल। ब्रेबोर्न स्टेडियम शुक्रवार की रात रोमांचक संघर्ष का साक्षी बना, जब राहुल तेवतिया (नाबाद 13 रन, तीन गेंद, दो छक्के) ने अंतिम दो गेंदों पर लगातार छक्के जड़कर नवप्रवेशी गुजरात टाइटंस को मुस्कान दे दी और हार्दिक पांड्या की इस टीम ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से परास्त कर दिया।

लिएम लिविंगस्टन पर भारी पड़ी शुभमन गिल की पारी

पंजाब किंग्स ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लिएम लिविंगस्टन के तूफानी अर्धशतक (64 रन, 27 गेंद, चार छक्के, सात चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों की मदद से नौ विकेट पर 189 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब किंग्स ने शतक से चार रन दूर रह गए ओपनर शुभमन गिल (96 रन, 59 गेंद, एक छक्का, 11 चौके) की जिम्मेदाराना पारी के सहारे 20 ओवरों में चार विकेट पर 190 रन बना लिए।

गुजरात टाइटंस की लगातार तीसरी जीत

गुजरात टाइटंस की टीम इसके साथ अपने शुरुआती तीनों मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बन गई है। उसके कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बराबर छह अंक हो गए हैं, लेकिन वह नेट रन रेट के आधार पर केकेआर के बाद दूसरे स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स चार मैचों में दूसरी हार के बाद चार अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गया है।

शुभमन और सुदर्शन के बीच 68 गेंदों पर 101 की साझेदारी

अपेक्षाकृत कठिन लक्ष्य के सामने गुजरात टाइटंस को मैथ्यू वेड (6) के रूप में पहला झटका चौथे ओवर में 32 के योग पर लग गया था। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शुभमन गिल और साई सुदर्शन (35 रन, 30 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 68 गेंदों पर 101 रनों की साझेदारी के बीच रन गति बनाए रखी। सुदर्शन के लौटने के बाद शुभमन ने कप्तान हार्दिक (27 रन, 18 गेंद, पांच चौके) के साथ स्कोर 170 तक पहुंचा। हालांकि इस दौरान पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने मुकाबला फंसा दिया था।

ओडिएन स्मिथ ने अंतिम ओवर में लुटा दिए 19 रन

फिलहाल अंतिम क्षणों काफी नाटक देखने को मिला। 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कैगिसो रबाडा (2-35) ने शुभमन को लौटा दिया। अंतिम छह गेंदों पर जीटी को 19 रनों की दरकार थी। ओडिएन स्मथ की पहली गेंद वाइड चली गई तो दूसरी गेंद पर पांड्या रन आउट हो गए। लेकिन मिलर ने चौका जड़ने के बाद तेवतिया को स्ट्राइक दी, जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्के उड़ाते हुए टीम को मंजिल दिला दी।

पंजाब किंग्स के लिए लिविंगस्टन व शिखर के बीच 52 रनों की भागीदारी

इसके पूर्व पंजाब किंग्स की पारी में कप्तान मयंक अग्रवाल (5) व जॉनी बेयरस्टो (8) नहीं चले। लेकिन लिएम लिविंगस्टन ने शिखर धवन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों पर 52 रनों की भागीदारी कर दी। लिएम को इसके बाद जितेश शर्मा (23 रन, 11 गेंद, दो छक्के, एक चौका) और शाहरुख खान (15 रन, आठ गेंद, दो छक्के) का भी सहयोग मिला।

स्कोर कार्ड

हालांकि शिखर को लौटाने वाले अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान (3-22) ने 16वें ओवर में लिविंगस्टन और शाहरुख की तीन गेंदों  के भीतर विदाई कर दी (7-154)। लेकिन राहुल चाहर (नाबाद 22 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व अर्शदीप सिंह (नाबाद 10 रन, पांच गेंद, एक चौका) ने स्कोर 190 तक पहुंचाया। फिलहाल अंत में इन सबके प्रयासों पर तेवतिया ने पानी फेर दिया।

सीएसके और एसआरएच में किसी एक का खाता खुलने की बारी

इस बीच शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। यानी इनमें किसी एक टीम का खाता खुलना तय है क्योंकि सीएसके को जहां शुरुआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है वहीं एसआरएच पहले दोनों मैच हारा है। उधर पुणे के एमसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की मुलाकात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। मुंबई की टीम भी लगातार तीन पराजयों के बाद पहली जीत की तलाश में रहेगी जबकि आरसीबी ने तीन मैचों में दो जीत हासिल की है। 

Exit mobile version