Site icon hindi.revoi.in

जयपुर में बोले राहुल – ‘हमारी सरकार आई तो महिला आरक्षण तत्काल लागू होगा, भाजपा इसे 10 वर्ष लटकाने वाली है’

Social Share

जयपुर, 23 सितम्बर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि यदि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो देश में तत्काल महिला आरक्षण लागू किया जाएगा। उन्होंने साथ ही भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वह महिला आरक्षण को अभी और दस वर्षों तक लटकाएगी।

दरअसल, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम गहलोत के साथ आज यहां कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर राजस्थान विधानसभा चुनाव अभियान शुरू किया। इस दौरान राहुल ने वादा किया कि केंद्र में यदि उनकी सरकार आती है तो तत्काल महिला आरक्षण लागू किया जाएगा।

मोदी सरकार ने तो देश का नाम बदलने के लिए विशेष सत्र बुलाया था

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘केंद्र की मोदी सरकार देश का नाम बदलना चाहती थी। वह इंडिया का नाम बदलकर भारत करना चाहती थी, इसीलिए संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था, लेकिन इसे रोककर वे महिला आरक्षण का बिल ले आए। तो पूरे विपक्ष ने महिला आरक्षण का समर्थन किया। हम तो ये चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज से ही लागू हो, लेकिन भाजपा दस साल बाद इसे लागू करना चाहती है।’

जातिगत जनगणना से क्यों डर रहे पीएम मोदी

कांग्रेस नेता ने जातिगत जनगणना पर भी मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ओबीसी वर्ग को भागीदारी देना चाहते हैं, लेकिन जातिगत जनगणना से क्यों डर रहे हैं? राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा वाले वोट मांगने आएं तो पूछना कि केंद्र सरकार जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवा रही है?

Exit mobile version