Site icon hindi.revoi.in

टोक्यो पैरालंपिक : राहुल जाखड़ P3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे

Social Share

टोक्यो, 2 सितम्बर। भारतीय निशानेबाज राहुल जाखड़ गुरुवार को यहां टोक्यो पैरालंपिक खेलों की P3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल SH1 स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे।

35 वर्षीय जाखड़ फाइनल्स में सातवीं सीरीज खत्म होने के बाद बाहर हो गए। उन्होंने क्वॉलिफाइंग में 576 के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल्स के लिए क्वॉलीफाई किया था। उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड के प्रिसिजन में 284 और रैपिड चरण में 294 अंक अर्जित किए थे। यह अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन है।

गौरतलब है कि SH1 पिस्टल स्पर्धा में निशानेबाजों की रीढ़ की हड्डी में चोट या फिर हाथ या पैर के काटे जाने के कारण एक हाथ या पैरों में विकार होता है। अन्य भारतीयों में आकाश क्वॉलिफिकेशन में 551 अंक (प्रिसिजन में 278 और रैपिड में 273) से 20वें स्थान पर रहने के कारण फाइनल के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सके।

मिश्रित स्पर्धा में पुरुष और महिला दोनों निशानेबाज हिस्सा लेते हैं, जिसमें से शीर्ष आठ फाइनल के लिए अर्हता पाते हैं। चीन के जिंग हुआंग ने फाइनल्स में 27 के पैरालिंपिक रेकॉर्ड स्कोर से स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनके नाम 36 के स्कोर से विश्व रेकॉर्ड भी है, जो उन्होंने इस स्पर्धा में 2018 में बनाया था। पोलैंड के सिजमोन सोविंस्की ने 21 के स्कोर से रजत और यूक्रेन के ओलेक्सी डेनयुसियूक ने 20 के स्कोर से कांस्य पदक जीता।

भारत को निशानेबाजी में अब तक दो पदक मिले हैं

भारत ने अब तक निशानेबाजी में दो पदक जीते हैं। इनमें अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था जबकि सिंहराज अडाना ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

ताइक्वांडो में अरुणा को चोट के चलते क्वार्टरफाइनल छोड़ना पड़ा

उधर ताइक्वांडो में विश्व नंबर चार अरुणा तंवर को चोट के चलते रेपचेज क्वार्टर फाइनल बाउट से हटना पड़ा। अरुणा ने महिलाओं के K44-49 किलोग्राम भार वर्ग के पूर्व क्वार्टर फाइनल में सर्बियाई डेनिएला यांकोविच को बड़े अंतर से हराया था।

अरुणा का रेपचेज क्वार्टर फाइनल में अजरबैजान की 10वीं सीड रायाला फैटालिएवा से मुकाबला होना था। लेकिन चोट के चलते उन्हें हटना पड़ा। भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक के अनुसार उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर है।

Exit mobile version