Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ठोका दूसरा शतक, लखनऊ सुपर जाएंट्स फिर टॉप 4 में शामिल

Social Share

मुंबई, 24 अप्रैल। लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के कप्तान केएल राहुल ने फिसड्डी मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दूसरा शतक (नाबाद 103 रन, 62 गेंद, चार छक्के, 12 चौके) ठोका और उनकी टीम ने परिणाम भी दोहराते हुए 36 रनों की प्रभावी जीत से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शीर्ष चार में फिर अपनी जगह बना ली।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलएसजी की लगातार दूसरी जीत

इन दोनों टीमों की पहली मुलाकात पिछले हफ्ते 16 अप्रैल को  ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुई थी और उस मैच में भी राहुल ने नाबाद 103 रन ही बनाए थे जबकि उनकी टीम 18 रनों से विजयी रही थी। रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में रोहित शर्मा की टीम आठ विकेट पर 132 रनों तक ही पहुंच सकी।

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आठ मैचों में पांचवीं जीत के साथ 10 अंक बटोर लिए हैं। उसने रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (10 अंक) से चौथा स्थान छीन लिया है। गुजरात टाइटंस (12), सनराइजर्स हैदराबाद (10 अंक) व राजस्थान रॉयल्स (10 अंक) क्रमशः पहले तीन स्थानों पर हैं।

मुंबई इंडियंस की सत्र में लगातार आठवीं हार, रिकॉर्ड से दो मैच दूर

वहीं मौजूदा सत्र में अब तक खाता खोलने में असफल मुंबई इंडियंस को लगातार आठवें मैच में पराजय का सामना करना पड़ा है। हालांकि रोहित की टीम एक सत्र में लगातार पराजयों का रिकॉर्ड बनाने से अभी दो मैच दूर है।

पुणे वॉरियर्स इंडिया और दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम लगातार 11 मैचों में हार का रिकॉर्ड

पुणे वॉरियर्स इंडिया और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) के पास लगातार 11 मैचों में पराजय का रिकार्ड है। इनमें पुणे ने 2012 और 2013 के सीजन में लगातार 11 मैच गंवाए थे। पुणे ने 2012 में लगातार नौ गेम और 2013 में लगातार दो मैच गंवाने के बाद पहली जीत हासिल की थी और दिल्ली के माथे यह कलंक 2014 व 2015 के बीच लगा था।

राहुल ने अंत तक विकेट पर टिकने के साथ एलएसजी को दिया चुनौतीपूर्ण स्कोर

फिलहाल आईपीएल के 37वें मुकाबले की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कप्तान राहुल भले ही एक छोर पर अंत तक डटे रहे, लेकिन सामने वाले छोर से उन्हें अपेक्षाकृत उतना सहयोग नहीं मिला। चौथे ओवर में 27 के योग पर क्विंटन डिकॉक (10) के लौटने के बाद राहुल ने मनीष पांडेय (22 रन, 22 गेंद, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर सबसे बड़ी 58 रनों की साझेदारी की जबकि 16वें ओवर में 121 पर पांच विकेट गिरने के बाद आयुष बदोनी (14 रन, 11 गेंद, एक छक्का) ने कप्तान के साथ मिलकर सिर्फ 25 गेंदों पर 47 रनों की साझेदारी से दल को 168 के पार पहुंचाया।

स्कोर कार्ड

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने मुंबई की शुरुआत ठीक रही, जब कप्तान रोहित शर्मा (39 रन, 31 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व संघर्षरत ईशान किशन (8) के बीच 43 गेंदों पर 49 रन जुड़ गए। लेकिन यह भागीदारी टूटते ही रोहित व सूर्यकुमार यादव सहित पांच बल्लेबाज सिर्फ 19 रनों की वृद्धि पर लौट गए (4-67)।

दो झटकों में हार को दावत दे बैठा मुंबई इंडियंस

इसके बाद तिलक वर्मा (38 रन, 27 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व कॉयरन पोलार्ड (19 रन, 20 गेंद, एक छक्का) ने कमान संभाली और पांचवें विकेट के लिए 39 गेंदों पर 57 रनों की भागीदारी हुई तो एकबारगी उम्मीद जगी। लेकिन एलएसजी के गेंदबाजों ने दूसरा झटका दिया और नौ रनों की वृद्धि पर चार बल्लेबाजों को गंवाने के साथ मुंबई ने बड़ी पराजय स्वीकार कर ली। इनमें तीन बल्लेबाज तो क्रुणाल पांड्या (3-19) के अंतिम ओवर में गिरे।

सीएसके और पंजाब किंग्स की दूसरी मुलाकात

इस बीच सोमवार को यहीं वानखेड़े स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पंजाब किंग्स की मुलाकात होगी। अब तक संघर्षरत दोनों टीमों की यह मौजूदा सत्र में दूसरी मुलाकात होगी। गत तीन अप्रैल को ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने सीएसके को 54 रनों से हराया था। मयंक अग्रवाल का पंजाब किंग्स सात मैचों में तीन जीत से जहां आठवें स्थान पर है वहीं रवींद्र जडेजा की चेन्नई टीम इतने ही मैचों में सिर्फ दो जीत के बाद नौवें स्थान लुढ़का पड़ा है।

Exit mobile version