Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी की चेतावनी – ‘कांग्रेस गुजरात में भी भाजपा को वैसे ही हराएगी, जैसा हमने अयोध्या में किया’

Social Share

अहमदाबाद, 6 जुलाई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अपने गुजरात दौरे में सत्तारूढ़ भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया। राहुल ने इस दौरान यह भी चेतावनी दे डाली कि उनकी पार्टी अगले चुनाव में गुजरात में भाजपा को उसी तरह हराएगी, जैसे उसने हाल के लोकसभा चुनाव में अयोध्या में हराया था। उन्होंने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

‘भाजपा ने धमकाकर और हमारे कार्यालय को नुकसान पहुंचाकर हमें चुनौती दी

राहुल गांधी ने कहा, ‘भाजपा ने हमें धमकाकर और हमारे कार्यालय को नुकसान पहुंचाकर हमें चुनौती दी है। मैं आपको बता दूं कि हम मिलकर उनकी सरकार को तोड़ने जा रहे हैं, जैसे उन्होंने हमारे कार्यालय को नुकसान पहुंचाया है। यह लिखकर ले लीजिए कि कांग्रेस गुजरात में चुनाव लड़ेगी और गुजरात में नरेंद्र मोदी और भाजपा को हराएगी, जैसा हमने अयोध्या में किया था।’

कांग्रेस गुजरात जीतेगी और राज्य से नई शुरुआत करेगी

रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस गुजरात जीतेगी और राज्य से नई शुरुआत करेगी। वह गत दो जुलाई को अहमदाबाद के पालदी इलाके में कांग्रेस के राज्य मुख्यालय राजीव गांधी भवन के बाहर कांग्रेस और भाजपा दोनों के सदस्यों के बीच हुई झड़प का जिक्र कर रहे थे। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ, जिसमें एक सहायक पुलिस आयुक्त समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

‘पीएम मोदी बच गए अन्यथा राजनीतिक करिअर खत्म हो जाता

अपने भाषण में पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने उत्तर प्रदेश के फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा की हार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। फैजाबाद लोकसभा सीट के ही अंतर्गत अयोध्या स्थित है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के लोगों को गुस्सा तब आया, जब उन्होंने पाया कि राम मंदिर के उद्घाटन के लिए एक भी स्थानीय व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया गया। राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि पीएम मोदी अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उनके सर्वेक्षकों ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी और कहा कि वह हार जाएंगे और उनका राजनीतिक करिअर खत्म हो जाएगा।

Exit mobile version