Site icon hindi.revoi.in

दीपावली पर राहुल गांधी का अनूठा अंदाज – पुरानी दिल्ली में घंटेवाला मिठाई की दुकान में छानी इमरती

Social Share

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दीपावली के अवसर पर अनूठे अंदाज में दिखे, जब वह सोमवार को पुरानी दिल्ली स्थित मशहूर मिष्ठान्न प्रतिष्ठान ‘घंटेवाला’ पहुंचे और वहां न सिर्फ इमरती छानी वरन बेसन के लड्डू बनाने में भी हाथ आजमाया।

दुकान मालिक का आग्रह – आप जल्दी से शादी कर लीजिए

दुकान में मौजूद लोगों के बीच उस समय हंसी का फौव्वारा फूट पड़ा, जब दुकान के मालिक ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह उनके परिवार की कई पीढ़ियों को अपनी मिष्ठान सेवा उपलब्ध करा चुके हैं और अब वह उनकी (राहुल) शादी का इंतजार कर रहे हैं। दुकान के मालिक ने कहा कि राहुल गांधी को अब जल्द शादी कर लेनी चाहिए।

राहुल गांधी इसका वीडियो एक्स पर पोस्ट किया। इस वीडियो में मिठाई की दुकान के मालिक यह कहते सुने जा सकते हैं, ‘ हमने आपके नाना (जवाहरलाल नेहरू), दादी (इंदिरा गांधी), पापा (राजीव गांधी) और दीदी (प्रियंका गांधी) को सर्व किया है। बस अब एक चीज का इंतजार है, आपसे गुजारिश है कि जल्दी शादी करिए।’

दुकान मालिक ने कहा, ‘आपकी शादी का इंतजार है। सबसे पहले आप शादी करिए। उसकी मिठाई भी आप हमसे लीजिए। हम उसका इंतजार कर रहे हैं।’ हालांकि राहुल गांधी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ मुस्करा कर रह गए।

राहुल ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आज़माया। सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है – खालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली। दीपावली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है। आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं, और उसे कैसे खास बना रहे हैं।’

Exit mobile version