Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज – ‘जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है’

Social Share

नई दिल्ली, 15 मई। भारत में व्याप्त कोरोना संकट के बीच बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश व बिहार में गंगा नदी में उतराए मिल रहे सैकड़ों शवों को लेकर यह सवाल उठ रहा है कि क्या ये कोरोना संक्रमित मरीजों की लाशें हैं, जिन्हें बिना अंतिम संस्कार किए गंगा में प्रवाहित कर दिया जा रहा है।

इस मामले पर विभिन्न राजनीतिक दलों से लेकर सामाजिक संस्थाओं तक ने सरकार की घेरेबंदी शुरू कर दी है। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वायनाड (केरल) के सांसद राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने एक अखबारी रिपोर्ट को उद्धृत करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है।’

दरअसल, बीते कई दिनों से गंगा के किनारे सैकड़ों शव दिखाई दे रहे हैं। कुछ शव बहकर किनारों तक आ गए हैं तो कुछ शवों को किनारों पर ही दफना दिया गया है।

राहुल गांधी से पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी गंगा किनारे सैकड़ों शवों के मिलने पर पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर प्रहार किया था। सुरजेवाला ने एक ट्वीट में लिखा था, ‘चारों और बिखरी 2,000 लाशें, सिसकती जिंदगी-थमी हुई सांसें, और.. गंगा मैय्या के न थम रहे आंसू और चीत्कार..पर..जिसने भगवा पहन यूपी की राजगद्दी ली, वो सत्ता के नशे में मदमस्त है, और..जो कहता था कि उसे गंगा मैय्या ने बुलाया है, वो दिल्ली के सिंहासन पर बैठ ठहाके लगा रहा।’

इस बीच वर्ष के पहले चक्रवाती तूफान तौक्ते को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस पर भी  राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है।

राहुल ने एक ट्वीट में लिखा, ‘केरल, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक के लिए साइक्लोन अलर्ट जारी किया गया है। साइक्लोन तौक्ते की वजह से पहले से ही कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि जरूरतमदों तक हर संभव मदद पहुंचाई जाए। प्लीज सुरक्षित रहें।’

Exit mobile version