Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी का पीएम पर करारा प्रहार – ‘अडानी-अंबानी से ‘खटाखट’ पर आ गए, मैं जो चाहूंगा, अब मोदी वहीं कहेंगे’

Social Share

रायबरेली, 17 मई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं इस बार लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट से पार्टी उम्मीदवार राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की मेगा रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार किया। यूपीए अध्यक्ष व अपनी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गाधी व यूपी में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में राहुल ने ‘खटाखट खटाखट’ वाले बयान पर भी पीएम मोदी को घेरा और कहा कि अब वह (राहुल) जो चाहेंगे, वही मोदी जी दोहराएंगे।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी इधर बीच अपने भाषणों में लगातार ‘खटाखट खटाखट’ शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे लेकर पीएम मोदी ने भी गुरुवार को प्रतापगढ़ में ‘खटाखट खटाखट’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला था।

‘नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब लोगों का अपमान किया है

कांग्रेस नेता ने कहा कि चार जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब लोगों का अपमान किया है। 22 लोगों का 16 लाख करोड़ माफ किया है। मनरेगा का कई साल का पैसा 22 लोगों को दे दिया है। मोदी ने किसानों का अपमान किया। काला कानून लाए। मोदी ने मजदूरों को कोविड के समय घर पैदल भेजा। लोग पैदल आ रहे थे और मोदी कहते थे ‘ताली बजाओ ताली बजाओ’।

I.N.D.I.A. की सरकार आएगी, वह सरकार आपकी सरकार होगी

उन्होंने कहा, ‘I.N.D.I.A. की सरकार आएगी। वह सरकार आपकी सरकार होगी। छोटे व्यापारियों की सरकार होगी। पूरे देश में युवाओं ने मन बना लिया है, अब नरेंद्र मोदी नहीं चाहिए। यह लड़ाई संविधान की है। इसके बिना हिन्दुस्तान नहीं बच सकता।’

4 जुलाई को लाखों लोगों के बैंक खाते में 8,500 रुपये खटाक से आ जाएगा

राहुल गांधी ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि चार जुलाई को लाखों लोगों के बैंक खाते में 8,500 रुपये खटाक से आ जाएगा। एक बार नहीं, उसके बाद हर महीने आता रहेगा। करोड़ों लखपति बनाने हैं। इन लोगों ने 22 अरबपति बनाए, हम लोग करोड़ों लखपति बनाएंगे।’

मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता, अब उन्हें जाना ही होगा

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी घबराए हुए हैं। किसानों को नरेंद्र मोदी ने तीन काले कानून दिए, सभी किसान सड़क पर उतर आए। चार जून को आपका कर्जा माफ होने जा रहा है। पहली बार कांग्रेस पार्टी किसानों को अपने अनाज के लिए, धान के लिए, गन्ना के लिए एमएसपी देने जा रही है। मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता हूं। उन्होंने ईडी से मेरी 55 घंटे जांच कराई। मेरा घर छीन लिया। मेरी संसद सदस्यता छीन ली। अब उन्हें जाना ही होगा।’

Exit mobile version