Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तीखा हमला, बोले – ‘राजा की आत्मा ईवीएम मे हैं’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 17 मार्च। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से हमला करते चुनावी वोटिंग मशीन में हेरफेर का आरोप लगाया और कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है। राहुल ने यहां शिवाजी पार्क में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की मेगा रैली को संबोधित करते हुए यह तीखी टिप्पणी की।

राहुल गांधी ने कहा, “हिन्दू धर्म में एक शब्द है ‘शक्ति’। हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं। सवाल यह है कि वह शक्ति क्या है। राजा की आत्मा ईवीएम और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग में है।”

पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने दावा किया कि महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता ने पार्टी छोड़ दी और उनकी मां सोनिया गांधी के सामने कबूल किया कि वह ‘शक्ति’ को चुनौती नहीं दे पाने और जेल जाने के डर से शर्मिंदा हैं। राहुल ने कहा कि कई अन्य लोगों को भी इसी तरह के खतरों का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें यात्रा इसलिए करनी पड़ी कि आज मीडिया देश के महत्वपूर्ण मुद्दे – बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, किसानों का मुद्दा, अग्निवीर मुद्दा नहीं उठाता है। ये सभी मुद्दे आज मीडिया में दिखाई नहीं दे रहे हैं।’

I.N.D.I.A. ब्लॉक की इस मेगा रैली में राहुल के साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, एनसीपी नेता शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, राजद नेता तेजस्वी यादव और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित विपक्ष के कई दग्गज नेता शामिल हुए।

राहुल ने अपने आगमन पर ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि शिवाजी पार्क लंबे समय से शिवसेना की रैलियों और सभाओं के लिए एक स्थल के रूप में कार्य करता रहा है। इस स्थान पर आखिरी कांग्रेस रैली को 2003 में सोनिया गांधी ने संबोधित किया था।

Exit mobile version