Site icon hindi.revoi.in

हंगामे पर राहुल गांधी का भाजपा को जवाब – ‘भारत विरोधी बात नहीं की, अनुमति मिलि तो संसद में बोलूंगा’

London, Mar 05 (ANI): Congress leader Rahul Gandhi greets during a conversation with the Indian Journalists' Association (IJA), in London on Sunday. (ANI Photo)

Social Share

नई दिल्ली, 16 मार्च। भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है और अमेरिका-यूरोप जैसे देश इसे चुपचाप देख रहे हैं।’ लंदन में दिए अपने इस बयान को लेकर घिरे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सफाई दी है। हालांकि भाजपा सांसद लगातार मांग कर रहे हैं कि राहुल गांधी को सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।

विदेश से लौटे राहुल गांधी ने गुरुवार को मीडिया से कहा, ‘मैंने कोई भारत विरोधी स्पीच नहीं दी है। मुझे मौका मिला तो मैं सदन में जवाब दूंगा। मुझे अनुमति मिलेगी तो सदन में बोलूंगा।’

गौरतलब है कि लंदन में दिए भाषण को लेकर भाजपा लगातार राहुल गांधी पर हमला बोल रही है। बीते चार दिनों से इस मसले पर संसद का कामकाज ठप है। आज भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही ठप हो गई। भाजपा सांसद राहुल गांधी की माफी की मांग पर हंगामा करते रहे, इसके चलते सदन को स्थगित करना पड़ा। स्मृति इरानी, किरेन रिजिजू समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने राहुल गांधी पर हमला बोला है।

वहीं कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के भाषण में माफी मांगने जैसा कुछ भी नहीं है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी तो चीन, दक्षिण कोरिया जैसे देशों में जाकर भारत का अपमान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अडानी के मसले पर सवाल से बचने के लिए भाजपा यह मुद्दा बना रही है।

Exit mobile version