Site icon hindi.revoi.in

‘किसान आंदोलन’ के बीच राहुल गांधी का वादा – ‘स्वामीनाथन आयोग के अनुसार किसानों को देंगे MSP’

Social Share

नई दिल्ली, 13 फरवरी। ‘दिल्ली कूच’ के एलान के साथ किसान संगठनों के उग्र होते प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने किसानों को एमएसपी पर कानूनी गारंटी देने का फैसला किया है। मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर इसकी घोषणा की।

कांग्रेस नेता के अनुसार उनकी पार्टी ने देश के हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन आयोग के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी देने का फैसला किया। उन्होंने इसे किसानों के लिए ऐतिहासिक दिन बताया है।

राहुल बोले – न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी

राहुल गांधी ने एक्स पर किसानों को संबोधित करते हुए लिखा, ‘किसान भाइयों, आज ऐतिहासिक दिन है! कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है। यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।’

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी सहित अपनी मांगों के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए लगभग 200 किसान यूनियनों द्वारा आयोजित ‘दिल्ली चलो मार्च’ के बीच कांग्रेस नेता की गारंटी आई है।

उधर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने भी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत एक कार्यक्रम में इसी तरह की गारंटी दी। खरगे ने कहा था, ‘यदि कांग्रेस केंद्र में (लोकसभा चुनाव के बाद) सत्ता में आती है, तो वह किसानों के हित में एमएसपी की कानूनी गारंटी सुनिश्चित करेगी। यह हमारी पहली गारंटी है।’

Exit mobile version