Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी का अपना अंदाज : रायबरेली में दाढ़ी सेट कराने एक सैलून में पहुंचे, पूछा – यहां विकास के लिए क्या किया जाए?

Social Share

नई दिल्ली, 15 मई। लोकसभा चुनाव के तहत वायनाड की चुनावी प्रक्रिया से निवृत्त होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों रायबरेली की, जो कई दशकों से गांधी परिवार की कर्मभूमि मानी जाती है, विरासत संभालने के लिए पूरी गंभीरता से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी क्रम में राहुल ने बुधवार को अपना चिरपरिचित अंदाज दिखाया और प्रचार के दौरान अपनी दाढ़ी सेट कराने एक सैलून में पहुंच गए। उन्होंने दाढ़ी सेट कराने के दौरान सैलून कर्मचारी से रायबरेली के विकास के बारे में बात भी की।

राहुल गांधी और सैलूनकर्मी के बीच की बातचीत का यह वीडियो अब कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल ने दाढ़ी सेट कराने के दौरान सैलूनकर्मी से कई रोचक सवाल पूछे और उससे जनता का मूड जानने की कोशिश भी की।

सैलूनकर्मी ने रायबरेली के विकास के लिए रोजगार की जरूरत बताई

राहुल ने बातचीत के दौरान कहा, ‘हम जैसे ही सरकार में आएंगे, सबसे पहले अग्निवीर योजना को बंद करेंगे।’ राहुल ने उनकी दाढ़ी काट रहे नाई से जब पूछा कि रायबरेली के विकास के लिए सबसे बड़ी चीज क्या हो सकती है तो उस शख्स ने कहा कि रोजगार सर जी।

मुंबई और यूपी का फर्क जानने की कोशिश की

राहुल गांधी ने पूछा कि आपको यूपी और मुंबई में क्या फर्क दिखा तो नाई ने जवाब दिया कि मुंबई में पैसा थोड़ा ज्यादा था तो वहां खर्च भी ज्यादा होता था। यहां किराये की दुकान में काम करने के बाद भी ठीक-ठीक पैसे हो जाते हैं। राहुल ने इस दौरान युवक से उसके सफर के बारे में भी पूछा। उन्होंने पूछा कि आखिर तुमने कितनी पढ़ाई की है और कब से सैलून में काम करने लगे हो। राहुल गांधी ने युवक से इंडिया गठबंधन के वादों के बारे में भी बात की।

कांग्रेस ने इस पोस्ट में लिखा है, ‘रायबरेली जैसे देश के गांव, कस्बों और शहरों के लाखों हुनरमंद युवाओं के सामने अपार अवसर हैं। जरूरत है इनका साथ निभाने की। इनको ये यकीन दिलाने कि तुम आगे बढ़ो, हम हर कदम पर तुम्हारे साथ हैं।’

Exit mobile version