Site icon hindi.revoi.in

तीसरे चरण के मतदान से पहले राहुल गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश – ‘यह कोई सामान्य चुनाव नहीं..’

Social Share

नई दिल्ली, 6 मई। लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण के मतदान से पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को एक संदेश भेजा है। इस संदेश में उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की ‘न्याय’ गारंटी के साथ घर-घर जाने और भाजपा की विचारधारा और उसके ‘नफरत के एजेंडे’ से उत्पन्न खतरे को रेखांकित करने का आग्रह किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव या राजनीतिक दलों के बीच की लड़ाई नहीं बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है।

‘यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किए गए कार्यकर्ताओं को अपने संदेश में कहा, ‘एक तरफ कांग्रेस की प्रेम और न्याय की विचारधारा है और दूसरी तरफ मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस की भय, नफरत और विभाजन की विचारधारा है। इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी ताकत आप जैसे समर्पित कार्यकर्ता हैं। आप प्रखर और निडर हैं क्योंकि कांग्रेस की विचारधारा आपके दिलों में, आपके विचारों में और आपके कार्यों में है। आप पार्टी की रीढ़ हैं और हम आपके बिना नहीं जीत सकते।’

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी वजह से ही पार्टी भारत के लोगों की बात सुनकर एक क्रांतिकारी घोषणापत्र तैयार कर पाई। उन्होंने कहा, ‘हमने पहले दो चरणों में अच्छा चुनाव लड़ा है। हम भाजपा के झूठ और ध्यान भटकाने वालों का विरोध करने में सक्षम हैं और उन्हें हमें जवाब देने के लिए मजबूर किया है। अब यह सुनिश्चित करने के लिए एक और महीने की कड़ी मेहनत का समय है कि हमारी गारंटी हर भारतीय तक पहुंचें, और यह सुनिश्चित करें कि हर कोई वोट देने के लिए निकले। आइए हम सब मिलकर कांग्रेस का संदेश और अपनी गारंटी को हर गांव, मोहल्ले, गली तक ले जाएं। और अब समय आ गया है कि हम घर-घर जाएं, हमें हर युवा, महिला, मजदूर, किसान और वंचित परिवार तक पहुंचना है।’

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से लोगों को भाजपा की विचारधारा और उनके ‘नफरत’ के एजेंडे से उत्पन्न ‘खतरे’ के बारे में जागरूक करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि जब तक कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता सच्चाई के लिए खड़ा है, तब तक भारत में नफरत नहीं जीत सकती। उन्होंने कहा, ‘और हम एक नहीं बल्कि लाखों हैं. हम सब मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश की स्थिति बदल देंगे।’

आज 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर होना है मतदान

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इस चरण में भाजपा के लिए बड़ा दांव होगा, क्योंकि पिछले चुनाव में पार्टी ने गुजरात, कर्नाटक और मध्य सहित तीसरे चरण की सीटों पर प्रचंड बहुमत हासिल किया था। इस बार लगभग 120 महिलाओं सहित 1,300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। बड़े नेताओं में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं।

Exit mobile version