Site icon Revoi.in

राहुल गांधी की कांग्रेस नेताओं को हिदायत – ‘स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें’

Social Share

नई दिल्ली, 12 जुलाई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को हिदायत दी कि वे स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में जीत और हार होती रहती है। लोगों को अपमानित करना और उनका अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने सोशळ मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘जीवन में जीत और हार होती रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने और बुरा व्यवहार करने से बचें।’

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री ईरानी उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर कांग्रेस के दिग्गज कार्यकर्ता और गांधी परिवार के विश्वासपात्र किशोरी लाल शर्मा से 1.5 लाख वोटों के अंतर से हार गई थीं। 2019 में स्मृति ने राहुल गांधी को उनके गढ़ अमेठी में 55,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था।

लोकसभा चुनाव हारने के बाद ईरानी ने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा था, ‘मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने इस निर्वाचन क्षेत्र और पार्टी की सेवा में पूरी लगन और निष्ठा के साथ काम किया है… मैं जीतने वालों को बधाई देती हूं। मैं अमेठी के लोगों की सेवा में लगी रहूंगी।’

स्मृति ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘ऐसा ही है जीवन… एक दशक तक मैंने एक गांव से दूसरे गांव जाकर लोगों का जीवन संवारा, उम्मीदों और आकांक्षाओं को पोषित किया, बुनियादी ढांचे पर काम किया – सड़कें, नाली, खड़ंजा, बाईपास, मेडिकल कॉलेज और बहुत कुछ। हार और जीत के दौरान मेरे साथ खड़े रहने वालों के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। आज जश्न मनाने वालों को बधाई। और जो लोग पूछ रहे हैं, ‘कैसा जोश है?’ मैं कहती हूं – यह अभी भी हाई है, सर।’

वहीं राहुल की बात करें तो 2024 के आम चुनाव में उऩ्होंने रायबरेली और केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा और दोनों सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन बाद में उन्होंने केरल निर्वाचन क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस ने घोषणा की है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से चुनाव लड़ेंगी।