Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी की पीएम पर विवादित टिप्पणी – ‘मोदी जी समुद्र के अंदर पूजा करते दिख जाएंगे, वहां कोई मंदिर भी नहीं है’

Social Share

नई दिल्ली, 15 अप्रैल। लोकसभा के चुनावी अभियान के दौरान पक्ष व विपक्ष के शीर्ष नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर आरोपों के तीर छोड़ने की होड़ सी लगी हुई है। इसी दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक विवादित टिप्पणी कर दी है।

दरअसल, महाराष्ट्र के दो दिन पूर्व भंडारा में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी जी समुद्र के अंदर पूजा करते दिख जाएंगे, वहां पर कोई मंदिर भी नहीं है। राहुल गांधी ने हालांकि किसी घटना का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन माना जा रहा है कि वह पीएम मोदी की द्वारका यात्रा का जिक्र कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने गत 25 फरवरी को गुजरात में पंचकुई समुद्र तट पर ‘स्कूबा डाइविंग’ की थी और पानी में डूबी भगवान कृष्ण की प्राचीन द्वारका नगरी के दर्शन करने के साथ ही वहां पूजा-अर्चना भी की थी। सफेद डाइविंग हेलमेट और गेरुआ वस्त्र पहने पीएम मोदी समुद्र तल पर पालथी मारकर बैठे और हाथ जोड़कर भगवान की प्रार्थना की। इस दौरान नौसेना के गोताखोरों ने भी उनकी मदद की थी।

इससे पहले पीएम मोदी हाथ में मोर पंख लिए वहां पहुंचे और उसे भगवान कृष्ण को अर्पित किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा था कि प्राचीन द्वारका शहर एक महान शहर की योजना और विकास का एक अच्छा उदाहरण था और जब वह समुद्र में इसके दर्शन कर रहे थे, तो उन्हें ‘उसी प्राचीन भव्यता और दिव्यता’ का अनुभव हुआ।

Exit mobile version