Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी का पीएम पर हमला – नरेंद्र मोदी देश में ‘भ्रष्टाचार का स्कूल’ चला रहे हैं

Social Share

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद पक्ष और विपक्ष एक ओर जहां खुद को मिले प्रबल समर्थन का दावा कर रहे हैं वहीं प्रतिद्वंद्वियों पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं।

इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नांदेड़ की रैली में राहुल गांधी का नाम लिए बिना यहां तक कह दिया कि कांग्रेस के शहजादे अमेठी की तरह वायनाड भी छोड़कर भागेंगे। उधर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमले करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में ‘भ्रष्टाचार का स्कूल’ चला रहे हैं, जहां वह खुद ‘संपूर्ण भ्रष्टाचार विज्ञान’ विषय के तहत ‘चंदे का धंधा’ समेत हर एक चैप्टर वह खुद डिटेल में पढ़ा रहे हैं।

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा – “वह बता रहे हैं कि छापा डालकर चंदे की वसूली कैसे होती है, चंदा लेकर ठेका कैसे बांटा जाता है, भ्रष्टाचारियों को धुलने वाली वाशिंग मशीन कैसे काम करती है, एजेंसियों को वसूली एजेंट बनाकर ‘बेल और जेल’ का खेल कैसे होता है।”

कांग्रेस नेता ने पोस्ट में आगे लिखा कि भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी भाजपा ने अपने नेताओं के लिए इस ‘क्रैश कोर्स’ को अनिवार्य कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुका रहा है। I.N.D.I.A. की सरकार, भ्रष्टाचार के इस स्कूल पर ताला लगा कर इस कोर्स को हमेशा के लिए बंद कर देगी।

‘कुछ भी नहीं ठीक है, क्योंकि देश का प्रधानमंत्री वीक है

राहुल गांधी ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा कि न भर्तियां, न रोजगार, हर पेपर लीक है। कुछ भी नहीं ठीक है, क्योंकि देश का प्रधानमंत्री वीक है।

26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान

गौरतलब है देश में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान शुक्रवार (19 अप्रैल) को बीत चुका है। पहले चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले गए। अब दूसरे चरण के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने जोर लगा दिया है। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। तीसरा चरण सात मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और एक जून को सातवें चरण में मतदान होंगे।

Exit mobile version