Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका में राहुल गांधी का मोदी पर हमला: पूछिए ओडिशा ट्रेन हादसा कैसे हुआ, वो कहेंगे कांग्रेस ने 50 साल पहले ये किया

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्‍ली, 5 जून। अमेरिका गए राहुल गांधी ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर कहा कि भाजपा सिर्फ बहाने बनाती है, सच्चाई नहीं स्‍वीकारती। उन्होंने कहा कि ऐसी ही घटना जब कांग्रेस के केंद्र में रहते हुए थी तो प्रभारी मंत्री ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्‍तीफा दिया था। राहुल ने कहा कि ‘बीजेपी और आरएसएस भविष्य की ओर देखने में असमर्थ हैं।

राहुल ने कहा कि उनसे आप कुछ भी पूछो वो पीछे की ओर देखते हैं। उनसे पूछो ट्रेन एक्सीडेंट क्‍यों हुआ, वो कहेंगे कि कांग्रेस ने 50 साल पहले ये किया… टेक्‍स्‍ट बुक में से आपने पीरियॉडिक टेबल क्‍यों निकाल दिया… कांग्रेस पार्टी ने 60 साल पहले ये किया… फौरन उनका जवाब आता है कि पीछे देखो…।’

राहुल ने इसके बाद भारत को एक कार बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीछे देखकर कार चला रहे हैं। फिर सोचते हैा कि कार आगे क्‍यों नहीं बढ़ रही, बार-बार टकरा क्‍यों रही है…।’ राहुल न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे।

राहुल ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप सभी कार से यहां आए होंगे। सोचिए अगर आप कार चलाते वक्‍त केवल रियर व्‍यू मिरर में देखें तो क्‍या होगा? क्‍या आप कार चला पाएंगे? आपका बार-बार एक्‍सीडेंट होगा। लोग आपसे पूछेंगे कि भाई क्‍या कर रहे हो… यही पीएम मोदी की सोच है। वो भारत की कार चलाना चाहते हैं लेकिन सिर्फ पीछे देख रहे हैं… वे सोच ही नहीं पा रहे कि कार आगे क्‍यों नहीं जा रही, बार-बार टकरा क्‍यों रही है…’

Exit mobile version