जयपुर, 16 दिसम्बर। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एलएसी पर बीते दिनों भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। यहां शुक्रवार को एक मीडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘चीन स्पष्ट रूप से अरुणाचल और लद्दाख दोनों तरफ युद्ध की तैयारी कर रहा है और गहरी नींद में सोई भारत सरकार इस तथ्य को स्वीकार नहीं कर रही है।’
राहुल गांधी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘मैं पिछले दो-तीन साल से यह कह रहा हूं। इससे साफ है कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। सरकार स्पष्ट खतरे को छिपाने और अनदेखा करने की कोशिश कर रही है। लेकिन खतरे को न तो नजरअंदाज किया जा सकता है और न ही छुपाया जा सकता है क्योंकि चीन पूरी तरह से युद्ध की तैयारी कर रहा है।’
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses media at PCC office in Jaipur on the completion of #100DAYSOFYATRA https://t.co/DBPL7joOnv
— Congress (@INCIndia) December 16, 2022
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने कहा, ‘उनके हथियारों का पैटर्न देखें। उनकी तैयारी किसी घुसपैठ की नहीं, युद्ध की है। सरकार शायद इसे स्वीकार नहीं कर सकती। भारत सरकार इवेंट बेस्ड काम करती है। यह रणनीतिक काम नहीं करती है। वे एक कार्यक्रम यहां करते हैं, और दूसरा वहां। लेकिन एक घटना-आधारित दृष्टिकोण भू-रणनीति में काम नहीं करता है, इसके लिए शक्ति की आवश्यकता होती है।’
विदेश मंत्री जयशंकर को दी नसीहत – अपनी समझ का विस्तार करें
राहुल ने यह भी कहा कि यह समझना महत्वपूर्ण है कि क्या हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘उनके भाषण आते हैं। विदेश मंत्री अक्सर बयान देते रहते हैं। मुझे यह नहीं कहना चाहिए, लेकिन शायद उन्हें अपनी समझ का विस्तार करना चाहिए।’