Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी का प्रहार – देश को तोड़ रही भाजपा और आरएसएस की विचारधारा

Social Share

बेल्लारी (कर्नाटक), 15 अक्टूबर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर प्रहार करते हुए कहा है कि इनकी विचारधारा देश को तोड़ रही है।

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच शनिवार को यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, “हमने इस यात्रा का नाम ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रखा है क्योंकि हजारों लोगों को लगता है कि बीजेपी/आरएसएस की विचारधारा देश को तोड़ रही है।”

‘अगर आपके पास पैसा है तो आप कर्नाटक में सरकारी नौकरी खरीद सकते हैं

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने कहा, ‘आज भारत में 45 साल में अब तक की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। पीएम ने कहा था कि वह हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। वे नौकरियां कहां गईं? बल्कि करोड़ों युवा बेरोजगार हो गए हैं। कर्नाटक में 2.5 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं?…अगर आप पुलिस सब-इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आप 80 लाख रुपये देकर नौकरी पा सकते हैं। अगर आपके पास पैसा है तो आप कर्नाटक में सरकारी नौकरी खरीद सकते हैं। यदि आपके पास पैसा नहीं है, तो आप जीवनभर बेरोजगार रह सकते हैं।’

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने 30 सितम्बर को कर्नाटक में प्रवेश किया था और 21 दिनों में 511 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद 20 अक्टूबर को राज्य में यह यात्रा संपन्न होगी। पिछले माह सात सितम्बर को कन्याकुमारी से शुरू की गई 3,570 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा 38वें दिन में प्रवेश कर गई है।

Exit mobile version