Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी का प्रहार – ‘मेरे ऊपर 24 केस, ओवैसी पर एक भी नहीं.. क्योंकि वह पीएम मोदी की मदद करते हैं’

Social Share

हैदराबाद, 28 नवम्बर। तेलंगाना चुनाव में प्रचार अभियान के अंतिम दिन मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने  एक बार फिर जोर देकर कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भाजपा के सहयोगी हैं और यही कारण है कि ओवैसी जी पर एक भी केस नहीं है।

‘नरेंद्र मोदी जी के दिल में जो नफरत है, मैं उससे लड़ता हूं

राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी के दिल में जो नफरत है, मैं उससे लड़ता हूं। यह विचारधारा की लड़ाई हैं, जिससे मेरा परिवार वर्षों से लड़ रहा है। मेरे ऊपर 24 केस हैं, लेकिन ओवैसी जी पर एक भी केस नहीं है। मेरे पीछे हर वक्त ED, CBI, IT लगी रहती है, लेकिन ओवैसी जी के पीछे कौन सी एजेंसी है? ओवैसी जी, PM मोदी की मदद करते हैं, इसलिए वह उनको कुछ नहीं करते।’

KCR सिर्फ एक काम करते हैं और वो है – तेलंगाना की जनता से पैसा लूटना

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘तेलंगाना में KCR ने दोराला सरकार चला रखी है जबकि हम प्रजाला सरकार चाहते हैं। शराब, जमीन और रेत में सबसे ज्यादा पैसा बनता है और ये तीनों मंत्रालय KCR ने अपने रिश्तेदारों को दे रखे हैं। KCR सिर्फ एक काम करते हैं और वो है – तेलंगाना की जनता से पैसा लूटना।”

‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है

राहुल गांधी ने कहा, ‘मेरे दो लक्ष्य हैं। पहला लक्ष्य – मोहब्बत के देश से हमें नफरत मिटानी है। इसके लिए पहले यहां KCR को हराना है। दूसरा लक्ष्य – फिर नरेंद्र मोदी को दिल्ली में हराना है। यह देश नफरत का नहीं बल्कि मोहब्बत का देश है। इसलिए यात्रा में हमने नारा दिया – ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। भारत जोड़ो यात्रा ने हिन्दुस्तान की राजनीति को हमेशा के लिए बदल दिया है।’

प्रियंका गांधी बोलीं – पैसा बटोरना ही केंद्र व तेलंगाना की सरकारों का मकसद

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी तेलंगाना में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘आज केंद्र और तेलंगाना में एक जैसी सरकारें हैं। इनका सिर्फ एक ही मकसद है – सत्ता में रहना और पैसा बटोरना। इसलिए आज BJP देश की सबसे अमीर पार्टी है और तेलंगाना में BRS सबसे अमीर पार्टी है। आखिर ये पैसा कहां से आया? ये जनता का पैसा है। इस पैसे से आपका कर्ज माफ होना चाहिए था, सरकारी कर्मचारियों को पेंशन मिलनी चाहिए थी, युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था।’

विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवम्बर को होना है मतदान

उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवम्बर को मतदान होना है। मुख्यमंत्री केसीआर को घेरने के लिए कांग्रेस ने  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख रेवंत रेड्डी को खड़ा किया है। तेलंगाना में कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई बीआरएस से ही है। मुख्यमंत्री केसीआर की पकड़ अब भी राज्य पर अच्छी खासी है। यही कारण है कि भाजपा और कांग्रेस, दोनों दलों के बड़े नेता केसीआर को ही निशाने पर ले रहे हैं।

Exit mobile version