Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी ने टी शर्ट के ऊपर पहनी जैकेट, जम्मू के कठुआ से बारिश के बीच शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा

Social Share

श्रीनगर, 20 जनवरी। राहुल गांधीकी भारत जोड़ो यात्रा की आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ से औपचारिक शुरुआत हुई। खबरों के मुताबिक कठुआ में बारिश हो रही है। राहुल ने हल्की बूंदा-बादी के बीच यात्रा शुरू की। इस दौरान बारिश से बचने के लिए राहुल गांधी एक काले रंग की जैकेट पहने नजर आए। इस यात्रा के दौरान यह पहली बार है कि राहुल गांधी ने टी शर्ट के ऊपर कोई और कपड़ा पहना है। कड़ाके की ठंड में भी राहुल का केवल टी शर्ट पहनना एक मुद्दा बन गया था। बीजेपी के कई नेताओं ने इस पर सवाल उठाए थे।

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को जम्मू के कठुआ में प्रवेश हुई थी। यह यात्रा पंजाब से होकर जम्मू कश्मीर में दाखिल हुई है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब 26 जनवरी तक यात्रा जम्मू के अलग-अलग जिलों में रहेगी। इस यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए राहुल की इस यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था कई चरणों में की गई है। भारत जोड़ो यात्रा के पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पैदल यात्रा के पहले दिन शुक्रवार को राहुल गांधी जम्मू के कठुआ के हठली मोड से चड़वाल तक का करीब 23 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।

https://www.youtube.com/shorts/zeRHLK-IThM

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। पिछले 125 से अधिक दिनों में यह यात्रा देश के 10 राज्यों के 52 से अधिक जिलों से गुजरती हुई जम्मू कश्मीर के कठुआ पहुंची है। इस यात्रा को साढ़े तीन हजार से किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी है। यह यात्रा जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुंचकर खत्म होगी।

Exit mobile version