Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी 29 व 30 जून को हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा करेंगे, राहत शिविरों में भी जाएंगे

Social Share

इम्फाल, 27 जून। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी 29 व 30 जून को हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह राहत शिविरों का निरीक्षण करने के साथ नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से भी वार्ता करेंगे। कांग्रेस महासचिव के. वेणुगोपाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि मैतेई और कुकी समुदायों के बीच गत तीन मई से जारी जातीय हिंसा तमाम प्रयासों के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रही है। इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेताओं ने मणिपुर को लेकर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया है। पार्टी ने मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह के इस्तीफे तक की मांग की है।

वेणुगोपाल ने ट्वीट कर बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 29 और 30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इम्फाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।

ट्वीट में वेणुगोपाल ने यह भी कहा, ‘दो महीने से जल रहे मणिपुर के मुद्दे का समाधान बहुत ही जरूरी है ताकि समाज संघर्ष से शांति की ओर बढ़ सके। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम नफरत नहीं बल्कि प्यार बांटे।’

कांग्रेस ने की मणिपुर के सीएम की इस्तीफे की मांग

गौरतलब है मणिपुर मुद्दे को लेकर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल ने पीएम मोदी और अमित शाह को जमकर घेरा है। कांग्रेस ने मणिपुर के सीएम की इस्तीफे की मांग भी की है। यही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा है कि सरकार को यह चाहिए कि वह मणिपुर के सभी पक्षों से बातचीत करें और साझा राजनीतिक समाधान निकालें। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि एक ओर पूर्वोत्तर राज्य जल रहा है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं।

Exit mobile version