Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक एग्जिट पोल में बढ़त पर राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताया बब्बर शेर

Social Share

बेंगलुरु, 10 मई। कर्नाटक चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे एक बार फिर कांग्रेस की वापसी का इशारा कर रहे हैं। वहीं एग्जिट पोल के नतीजों से गद्गद् कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को बब्बर शेर बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। राहुल ने कर्नाटक की जनता का भी धन्यवाद किया है। अधिकतर एग्जिट पोल ने कांग्रेस को बहुमत मिलने का अनुमान जताया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मैं कांग्रेस के बब्बर शेर वर्कर्स और नेताओं को अच्छी तरह, गरिमापूर्ण और ठोस जन-उन्मुख कैंपेन चलाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’ राहुल ने आगे लिखा, ‘प्रगतिशील भविष्य के लिए बड़ी संख्या में वोटिंग के लिए कर्नाटक के लोगों का धन्यवाद।’

पांच एग्जिट पोल ने कांग्रेस को दिया बहुमत

पांच एग्जिट पोल ने कांग्रेस को बहुमत मिलने का अनुमान जताया है। इसमें से सी वोटर ने 100-112, टुडेज चाणक्य ने 120, एक्सिस माय इंडिया ने 122 से 140, टाइम्स नाउ ने 106 से 120 और जी न्यूज ने 103 से 118 सीटों का अनुमान व्यक्त किया है।

शेट्टार बोले – कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार

कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने कहा, ‘कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा और वह सरकार का गठन करेगी। एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है। किसी और दल के साथ गठबंधन के साथ कोई सवाल नहीं है, खासकर जेडीएस के साथ।’

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार सत्ता में आने जा रही है, हम सरकार गठन के करीब हैं। मैं निश्चित तौर पर कहता हूं कि 13 मई को मतगणना होने के बाद हम सरकार बनाएंगे।’

Exit mobile version