नई दिल्ली,12 अप्रैल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा है कि सत्ता में बैठे लोगों को महंगाई एवं बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए, लेकिन भाजपा के बुलडोजर पर तो नफरत और दहशत सवार है।
महंगाई और बेरोज़गारी ने देश की जनता का दम निकाल दिया है।
सरकार को लोगों की इन समस्याओं पर bulldozer चलाना चाहिए।
मगर भाजपा के bulldozer पर तो नफ़रत और दहशत सवार है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 12, 2022
राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के खरगोन में राम नवमी पर हुई हिंसा के आरोपितों के घरों एवं दुकानों पर बुलडोजर चलाए जाने की पृष्ठभूमि में मंगलवार को यह टिप्पणी की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘महंगाई और बेरोजगारी ने देश की जनता का दम निकाल दिया है। सरकार को लोगों की इन समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए। मगर भाजपा के बुलडोजर पर तो नफरत और दहशत सवार है।’
देश के शीर्ष नेता नफरत का प्रसार देखने और सुनने से इनकार करते हैं : चिदंबरम
इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है, जिसका मतलब पवित्रता का प्रतीक होता है। राम नवमी पर असहिष्णुता, हिंसा और घृणा के कृत्य किए जा रहे हैं।’
Everyday, we are becoming a less free country.
All right-thinking people should condemn the violence and the intimidation unleashed by self-appointed guardians of the country
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 12, 2022
चिदंबरम ने सत्ता में शीर्ष पर विराजमान लोगों पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि देश के शीर्ष नेता नफरत के प्रसार को देखने और सुनने से इनकार करते हैं। वे मौन हैं। हर दिन, हम एक कम स्वतंत्र देश बनते जा रहे हैं। सभी सही सोच रखने वाले लोगों को देश के स्व-नियुक्त अभिभावकों द्वारा की गई हिंसा और धमकी की निंदा करनी चाहिए।’
राम नवमी के जुलूस पर पथराव में 24 लोग घायल हुए थे
गौरतलब है कि खरगोन शहर में रविवार को राम नवमी के जुलूस पर पथराव, कुछ वाहनों और घरों में आगजनी की घटनाओं के बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा। पथवार में छह पुलिसकर्मी सहित कम से कम 24 लोग घायल हुए थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे। इस मामले में 70 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जुका है और अब स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।