Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर कटाक्ष – गैस, डीजल और पेट्रोल की दामों पर ‘लॉकडाउन’ हटा, अब ‘कीमतों का विकास’

Social Share

नई दिल्ली, 22 मार्च। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा है कि चुनाव के बाद अब मोदी सरकार मुद्रास्फीति पर लगे ‘लॉकडाउन’ को हटा रही है।

राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस की कीमतों में की गई बढोतरी के लिए कड़ा व्यंग्य करते हुए कहा कि ईंधन जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर लगाए गए ‘लॉकडाउन’ को सरकार ने हटा लिया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों पर लगा ‘लॉकडाउन’ हट गया है। अब सरकार लगातार कीमतों का ‘विकास’ करेगी। महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे #ThaliBajao”।

असल में यूपी सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले लगभग चार महीनों से ईंधन और गैस की कीमतों में काफी बड़ा ठहराव आया था, जो चुनाव के खत्म होते ही एक बार फिर उछाल मारने लगा है।

सरकार अब आम जनता को बर्तन फोड़नेकी सलाह देगी

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड लॉकडाउन के पहले चरण में थाली-चम्मच को पीटकर स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने के आह्वान पर भी कटाक्ष किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार अब ‘मुद्रास्फीति महामारी’ के खिलाफ आम जनता को ‘बर्तन फोड़ने’ की सलाह देगी। मोदी सरकार अब ‘कीमतों के विकास’ की दिशा में बेहतरीन काम करेगी।

गौरतलब है कि आज ही मोदी सरकार ने चार महीने में पहली बार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में इजाफा किया है। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर और रसोई गैस सिलेंडर में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है।

सरकार द्वारा ईंधन के दाम बढ़ाए जाने पर कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने राज्यसभा में स्थगन नोटिस दिया था, जिसे खारिज किये जाने के बाद विपक्षी सदस्यों ने मिलकर उग्र प्रदर्शन किया।

खड़गे ने संसद में पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें बधाईदेने का प्रस्ताव रखा

कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए ‘बधाई’ देने का प्रस्ताव रखा। खड़गे का कहना था कि आकिरकार मोदी सरकार ने एक हजार रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर का लक्ष्य हासिल कर ही लिया।

कांग्रेस के साथ ही समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव से पहले प्रचार के दौरान ईंधन की कीमतों के बढ़ने की भविष्यवाणी कर दी थी।

वहीं राहुल गांधी ने भी गत पांच मार्च को आम जनता से अपनी कारों में ईंधन भरवा लेने की गुजारिश करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी की सरकार पांच राज्यों में चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।

Exit mobile version