Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी का भाजपा पर निशाना – देश में आ गई है महंगाई और बेरोजगारी की सुनामी

Social Share

नई दिल्ली, 9 जुलाई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज में पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ने के साथ ही ‘गब्बर सिंह टैक्स’ की लूट एवं बेरोजगारी की सुनामी आ गई है।

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा -133 करोड़ भारतीय हर बाधा से कह रहे हैं, दम है तो हमें रोको। भाजपा राज में एलपीजी सिलिंडर की कीमतें 157 प्रतिशत बढ़ीं, रिकॉर्ड-तोड़ महंगा पेट्रोल, ‘गब्बर सिंह टैक्स’ की लूट और बेरोजगारी की सुनामी आई।”

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा, ‘असल में जनता प्रधानमंत्री से कह रही है कि, आपकी बनाई इन बाधाओं ने दम निकाल दिया है, अब रुक जाओ। महंगाई अपने चरम पर है। सरकार इसके बारे में तनिक भी विचार नहीं कर रही है, जिसके चलते लोगों का दो वक्त का रोटी के लिए अपनी जेब को देखते हुए दो बार सोचना पड़ रहा है।

Exit mobile version