पानीपत, 6 जनवरी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में दूसरा चरण आज पानीपत से शुरू हुआ। सनौली रोड से पूर्वाह्न आठ बजे शुरू हुई यात्रा के बीच राहुल ने एक जनसभा को संबोधित किया और जीएसजी और नोटबंदी जैसे मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा को 112 दिन हो गए है। यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई और आज यहां पानीपत में एतिहासिक स्थान पर पहुंची है। आपने इतना प्यार दिया और बहुत जबर्दस्त स्वागत किया। आप हजारों लोग हमारे साथ चले। इसके लिए में आप लोगों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं।’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘आज इस सदी में हरियाणा बेरोजगारी का चैंपियन है। बेरोजगारी में आपने सबको पीछे छोड़ दिया। हरियाणा की जो युवा शक्ति है, वो जाया हो रही है। साढ़े तीन साल हो गए, कोई भर्ती नहीं हुई। ये कहते हैं – हम देश भक्त हैं। मुझे इनकी देश भक्ति समझाओ। हिन्दुस्तान में लाखों युवा सुबह 4 बजे उठकर सेना की भर्ती की ले लिए प्रैक्टिस करते हैं। उनका सपना होता है तिरंगे की रक्षा करना।’
LIVE: Congress President Shri @Kharge & Shri @RahulGandhi address public rally at Panipat, Haryana. #BharatJodoYatra https://t.co/94k8vJWGI8
— Congress (@INCIndia) January 6, 2023
राहुल ने कहा, ‘पहले हर साल 80 हजार युवाओं की भर्ती होती थी। देश की सेवा के लिए हर साल सेना में भर्ती होती थी। सेना और सरकार आपसे से तीन वादे करती थी। सेना कहती थी बिना ट्रेनिंग के दुश्मन के सामने कभी नहीं भेजेंगे। दूसरा वादा 15 साल आपको सर्विंस मिलेगी। तीसरा वादा आपने देश के लिए पूरी जिंदगी दे दी, हम आपको पेंशन देंगे। अग्निवीर योजना ने तीनों वादे तोड़ दिए।’
उन्होंने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि हिन्दुस्तान की आबादी कितनी है। लोगों ने इसका जवाब दिया तो उन्होंने कहा, ‘मैं आपको देश की आर्थिक स्थिति बताना चाहता हूं। आज के हिन्दुस्तान में जितना धन आधे हिन्दुस्तान के पास है, इतना धन देश के 100 अमीर लोगों के हाथ में है। क्या आपको इसमें न्याय दिखाई देता है। हिन्दुस्तान की सारी कम्पनियों का मुनाफा देखें तो 90 प्रतिशत मुनाफा सिर्फ 20 कम्पनियों के हाथ में और इस देश का आधा धन 100 लोगों के पास है। ये नरेंद्र मोदी जी के हिन्दुस्तान की सच्चाई है।’
राहुल ने कहा कि आज दो हिन्दुस्तान बन गए हैं। एक हिन्दुस्तान में किसान, मजदूर और बेरोजगार युवा रहते हैं। दूसरा 200-300 लोगों का हिन्दुस्तान है, जिनके पास सारा धन, लेकिन आपके पास कुछ नहीं। पानीपत में जो हवा है,ल जिसमें आप सांस नहीं ले सकते, वो है आपके पास। ये हवा कैंसर हैं।
कांग्रेस नेता ने आमजन से कहा, ‘पहले आपका शहर छोटी इंडस्ट्री का हब था, यहां लाखों लोगों को रोजगार मिलता था और फिर मोदी जी ने नोटबंदी की गलत और जीएसटी लागू की। ये दो पॉलिसियां नहीं थी, ये छोटे व्यापारियों को खत्म करने के हथियार थे। ये सिर्फ हरियाणा में नहीं हुआ, पूरा देश में हुआ। इन दो हथियारों ने छोटे व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ थी।’