Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी ने साधा निशाना – पीएम मोदी एक ‘कठपुतली राजा’, जिनकी डोर अरबपतियों के हाथों में

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 11 मई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘टेम्पो वाले अरबपतियों’ का एक ‘कठपुतली राजा’ बताया। कांग्रेस को ‘अडानी और अंबानी’ से ‘टेम्पो में नकदी’ मिलने की टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर अपना हमला जारी रखते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें बीते दिन लखनऊ के एक कार्यक्रम में उनके भाषण के कुछ अंश शामिल हैं। राहुल ने वीडियो के साथ पोस्ट किया, “नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, राजा हैं। एक ‘कठपुतली राजा’, जिनकी डोर ‘टेम्पो वाले अरबपतियों’ के हाथों में है।”

गौरतलब है कि शुक्रवार को लखनऊ में कार्यक्रम के दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह एक ‘राजा’ हैं। गांधी ने कार्यक्रम में कहा था, “मोदी जी राजा हैं…वह प्रधानमंत्री नहीं, राजा हैं। उन्हें मंत्रिमंडल, संसद या संविधान से कोई लेना-देना नहीं है। वह 21वीं सदी के राजा हैं और दो या तीन फाइनेंसर के लिए मुखौटा हैं, जिनके पास वास्तविक शक्ति है।”

इसके पहले पीएम मोदी ने गत आठ मई को एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर ‘अंबानी और अडानी’ के साथ सौदा करने का आरोप लगाया था और पूछा था कि क्या पार्टी को उन्हें ‘गाली देना’ बंद करने के लिए दो उद्योगपतियों से ‘काले धन का टेम्पो भरा’ मिला था।

कांग्रेस द्वारा अब तक ‘अंबानी-अडानी’ मुद्दे का इस्तेमाल पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधने के लिए किया जाता था, लेकिन अब विमर्श में बदलाव करते हुए प्रधानमंत्री ने मांग की कि पार्टी यह बताए कि उसने इस मुद्दे को उठाना क्यों बंद कर दिया है, जैसा कि उसके ‘शहजादे (राहुल गांधी)’ पिछले पांच वर्षों से करते थे और पूछा कि क्या उसने ‘सौदा’ किया है। राहुल और अन्य कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि प्रधानमंत्री को इस संबंध में सीबीआई या ईडी जांच का आदेश देना चाहिए कि क्या अडानी और अंबानी ने पार्टी को काला धन भेजा था।

Exit mobile version