नई दिल्ली, 20 जून। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने यूजीसी-नेट (UGC-NET) और नीट-यूजी (NEET-UG) में कथित पेपर लीक के मुद्दे को लेकर आज केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते।
शिक्षण संस्थाओं पर भाजपा और उसके मातृ संगठन से जुड़े लोगों का कब्जा
राहुल गांधी ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा भी किया कि शिक्षण संस्थाओं पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके मातृ संगठन से जुड़े लोगों ने कब्जा कर लिया है और जब तक इस स्थिति को बदला नहीं जाता, तब तक पेपर लीक होना बंद नहीं होंगे।
LIVE: Special Congress Party Briefing by Shri @RahulGandhi at AICC HQ. https://t.co/mxXjUsJvAp
— Congress (@INCIndia) June 20, 2024
एमपी के ‘व्यापम’ घोटाले को पूरे देश में फैलाने की कोशिश की जा रही
राहुल ने दावा किया कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। साथ ही आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में हुए ‘व्यापम’ घोटाले को पूरे देश में फैलाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मामले की जांच की जा रही है…कोई न कोई जिम्मेदार है। उन्हे पकड़ा जाना चाहिए।’
पेपर लीक सरकार pic.twitter.com/0BsE02VGr3
— Congress (@INCIndia) June 20, 2024
उल्लेखनीय है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ को लेकर उपजे विवाद के बीच शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट रद करने का बुधवार की रात आदेश जारी किया और मामले को गहन जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपा है।
वाराणसी में पीएम मोदी की कार पर चप्पल फेंके जाने का किया बचाव
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने उस घटना का बचाव किया, जिसमें गत मंगलवार (18 जून) को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी पर भीड़ में से एक अज्ञात व्यक्ति ने चप्पल फेंक दी थी। सुरक्षा उल्लंघन की घटना का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने इस कृत्य का बचाव किया और कहा, ‘मोदी की मूल अवधारणा नष्ट हो गई है। लोग अब उनसे डरते नहीं हैं।’
वाराणसी से नरेंद्र मोदी सांसद हैं. वहाँ उनके ख़िलाफ़ भारी असंतोष है
सिर्फ़ 1.5 लाख जीत की मार्जिन इसका प्रमाण भी है. वह देश में सबसे कम अंतर से जीतने वाले प्रधानमंत्री हैं
उनकी कार पर चप्पल फेंकना ग़लत है, इसका समर्थन कोई नहीं कर रहा
लेकिन लोगों के अंदर रोष और प्रतिकार को… pic.twitter.com/8imxMPhWp7
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) June 20, 2024