Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी ने साधा निशाना – ‘मोदी सरकार ने 10 वर्षों में उद्योगपतियों का 7.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया’

Social Share

नई दिल्ली, 31 जनवरी। कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की अगुआई कर रहे वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का 7.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर सत्ता में आई। लेकिन मोदी राज में हर दिन 30 किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं।

आज हर दिन 30 किसान आत्महत्या करने को मजबूर

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर सत्ता में आई बीजेपी के राज में आज हर दिन 30 किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। जब देश के किसानों पर 2014 से 60 फीसदी ज्यादा कर्ज है। मोदी सरकार ने 10 साल में उद्योगपतियों का 7.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। फसल बीमा योजना में किसानों का 2700 करोड़ रुपये रोकने वाली निजी बीमा कम्पनियां खुद 40,000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा रही हैं।’

कृषि की लागत कम करना कांग्रेस का लक्ष्य

वायनाड के सांसद ने इस बात पर भी जोर दिया कि कांग्रेस का लक्ष्य कृषि की लागत कम करना और किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाना है क्योंकि किसानों की समृद्धि का रास्ता उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता है और यही उनके लिए वास्तविक न्याय है।

उचित एमएसपी के बिना किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा

उन्होंने कहा, ‘कृषि के लिए महंगे उर्वरक, महंगे बीज, महंगी सिंचाई और महंगी बिजली के कारण कृषि लागत आसमान छू रही है और किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। उचित एमएसपी के बिना किसानों को गेहूं पर 200 रुपये और धान पर 680 रुपये का नुकसान हो रहा है।’

Exit mobile version