नई दिल्ली, 9 जून। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने न तो देश से वफादारी निभाई और न ही जनता से।
फेसबुक पोस्ट में कहा – वफादारी और अदाकारी में फर्क है
राहुल गांधी ने गुरुवार को फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘वफादारी और अदाकारी में फर्क है। मोदी
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘आरबीआई ने रेपो रेट में 0.5 प्रतिशत का इजाफा किया है, जो अब बढ़कर 4.9 प्रतिशत हो गया है। आरबीआई के अनुसार 2022-23 में महंगाई और ज्यादा बढ़ने वाली है, वहीं खुदरा महंगाई 6.7 प्रतिशत रहने वाली है।’
मध्यमवर्गीय और नौकरीपेशा लोग कहां जाएं और अपना परिवार कैसे पालें
राहुल गांधी ने दावा किया, ‘सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने आम जनता पर महंगाई का ऐसा बोझ डाला है कि अब लोगों के बर्दाश्त से बाहर हो रहा है। होम, ऑटो, पर्सनल लोन और मासिक किस्त महंगी होंगी।’ उन्होंने सवाल किया कि मध्यमवर्गीय और नौकरीपेशा लोग कहां जाएं और अपना परिवार कैसे पालें?