Site icon Revoi.in

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना – यूपीए के समय भारत में प्रधानमंत्री था, आज राजा है

Social Share

उधम सिंह नगर, 5 फरवरी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले यूपीए सरकार के समय भारत में प्रधानमंत्री था और आज के भारत में राजा है, जो किसी की सुनता ही नहीं और सिर्फ फैसले करता है।

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे राहुल ने शनिवार को यहां किसानों की रैली संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री सुनता है। उस समय पीएम के दरवाजे किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों के खुले थे। आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं राजा हूं। राजा मजदूर, किसान से बात नहीं करता। राजा ना सुनेगा ना बात करेगा। राजा सिर्फ निर्णय लेगा।’

डॉ. मनमोहन सिंह का समय गोल्डन पीरियड था

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का समय ‘गोल्डन पीरियड’ क्यों था। वह गोल्डन पीरियड इसलिए था कि उस समय किसानों और सरकार के बीच साझेदारी थी। उस समय सरकार के दरवाजे आपके लिए खुला करते थे, वह बंद नहीं थे। यदि सबके लिए प्रधानमंत्री काम नहीं करता तो वो पीएम नहीं होता है। आज के प्रधानमंत्री मोदी पीएम नहीं हैं क्योंकि वो सबके लिए काम नहीं करते।

पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि मोदी जी ने किसानों से बात करने के बजाए कहा कि ये किसान हैं। मजदूर हैं जबकि मैं राजा हूं। वह सोचते हैं कि राजा जो भी फैसला लेगा, जनता उसपर चुप रहेगी और अगर जनता चुप नहीं रहती है तो सीबीआई, ईडी, पुलिस और पेगासस जैसी चीजें चालू हो जाती हैं।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में एक चरण में मतदान होना है। यहां 14 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी जबकि 10 मार्च को नतीजे सामने आएंगे।