Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा, बोले – बजट में मिडिल क्लास की छाती और पीठ में छुरा घोंपा गया…’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 29 जुलाई। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान टैक्स, किसान व पेपर लीक सहित कई मुद्दों पर मोदी सरकार को जमकर घेरा और कहा कि देश में डर का माहौल है, यह डर पूरे देश में फैला हुआ है। भाजपा के अंदर लोग डरे हुए हैं, मंत्री डरे हुए हैं और देश के किसान डरे हुए हैं।

राहुल ने अपने भाषण में अभिमन्यु व चक्रव्यूह का भी जिक्र किया

बतौर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने पहले भाषण में अभिमन्यु से जड़ी प्राचीन घटना का भी जिक्र करते हुए सरकार पर प्रहार किया और कहा कि हजारों साल पहले हरियाणा में अभिमन्यु को छह लोगों ने चक्रव्यूह में घेरकर मारा था। चक्रव्यूह के अंदर डर और हिंसा होती है और अभिमन्यु को उसमें फंसाकर छह लोगों ने मारा।

21वीं सदी में भी कमल के आकार का नया चक्रव्यूह…

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने चक्रव्यूह के बारे में रिसर्च की और पता लगा कि इसका एक दूसरा नाम होता है – पद्मव्यू , जो कमल के फूल के आकार का होता है। 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह आया है, वो भी कमल के आकार का है। जिस चक्रव्यूह में अभिमन्यु को फंसाया गया था, वही हिन्दुस्तान की जनता के साथ हो रहा है। वही हिन्दुस्तान के युवाओं, किसानों, माताओं-बहनों, स्माल और मीडियम बिजनेस के साथ किया जा रहा है। इस चक्रव्यूह का चिह्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी छाती पर लेकर चलते हैं।’

YouTube video player

‘नए चक्रव्यूह को मोदी जी सहित ये 6 लोग कंट्रोल कर रहे..

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘महाभारत वाले चक्रव्यूह को 6 लोग – द्रोणाचार्य, कर्ण, कृर्पाचार्य, कृतवर्मा, अश्वत्थामा और शकुनी कंट्रोल कर रहे थे और आज भी छह लोग कंट्रोल कर रहे हैं, जिसमें नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, मोहन भागवत जी, अजित डोवाल जी, अंबानी और अडानी जी हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि बजट में आपने इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की और कहा कि इंटर्नशिप प्रोग्राम हिन्दुस्तान की पांच सबसे बड़ी कम्पनियों में होगा तो हमारे देश के 99 फीसदी युवा उनको इस प्रोग्राम से कोई फायदा होने वाला नहीं है।’

टैक्स टेररिज्म को रोकने के लिए बजट में सरकार ने कुछ नहीं दिया

बजट स्पीच का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेपर लीक के बारे में बजट स्पीच के दौरान कुछ नहीं कहा और एजुकेशन सेक्टर के लिए इस बार कम पैसा दिया गया है। युवाओं के लिए पेपर लीक सबसे जरूरी मुद्दा है, उन्होंने इसके बारे में एक शब्द नहीं कहा। आपने एक तरफ पेपरलीक चक्रव्यूह और दूसरी तरफ बेरोजगारी चक्रव्यूह बना दिया। 20 साल में शिक्षा पर सबसे कम बजट (2.5 फीसदी) है। टैक्स टेररिज्म को रोकने के लिए बजट में सरकार ने कुछ नहीं दिया।

पीएम को बहुत सपोर्ट करता था मिडिल क्लास, उसे इस तरह छुरा घोंपा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘इस बजट से मिडिल क्लास की छाती और पीठ में छुरा घोंपा गया। मिडिल क्लास शायद इस बजट से पहले पीएम को सपोर्ट करता था। जब पीएम ने कोविड के वक्त थाली बजवाई थी तो उन्होंने खूब बजाई थी। उसके बाद पीएम ने उसी मिडिल क्लास से मोबाइल फोन की लाइट जलवाई। अब इस बजट में आपने उसी मिडिल क्लास की पीठ और छाती में एक-एक छुरा मारा। आपने जो इंडेक्सेशन कैंसिल की, वो पीठ में छुरा था और कैपिटल गेन्स टैक्स आपने बढ़ाया, वो छाती में छुरा था।’

अग्निवीर और एमएसपी का चक्रव्यूह…

राहुल गांधी ने कहा कि सेना के जवानों को अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसाया गया। इस बजट में अग्निवीरों की पेंशन के लिए एक रुपया नहीं है। आप खुद को देशभक्त कहते हो, लेकिन जवानों की पेंशन के लिए आपने एक रुपया नहीं दिया। आपने किसानों को चक्रव्यूह में फंसाया, वो सिर्फ लीगल एमएसपी मांग रहे हैं। उनको बॉर्डर पर रोक दिया गया, आज तक रोड बंद है, आप उनसे बात करने को तैयार नही हैं।’

‘जहां भी आपको मौका मिलता है, चक्रव्यूह बना देते हो

कांग्रेस नेता ने सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘जहां भी आपको मौका मिलता है, चक्रव्यूह बना देते हो और हम उसको तोड़ने का काम करते हैं। आप चाहते हो कि हिन्दुस्तान छोट-छोटे खांचों में रहे और देश के गरीब लोग सपना नहीं देख पाएं।’

इसके बाद राहुल गांधी ने अडानी और अंबानी का भी नाम लिया तो लोकसभा स्पीकर ने मना किया। इसके बाद उन्होंने कहा, “मैं उनको 3 और 4 बोल देता हूं। ये दोनों लोग हिन्दुस्तान के इन्फ्रास्ट्रक्चर को कंट्रोल करते हैं। अब ये रेलवे में भी जा रहे हैं। इनके पास हिन्दुस्तान के धन मोनोपॉली है।”

किरेन रिजिजू ने किया पलटवार

राहुल गांधी के द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उनपर पलटरवार करते हुए कहा, ‘नेता प्रतिपक्ष में सदन की गरिमा गिराई। आपको इस सदन की कार्यवाही का नियम भी नहीं मालूम है।’

Exit mobile version