लखनऊ, 15 जुलाई। कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी को भारतीय सैनिकों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी मामले में मंगलवार को लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को 20 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी।
राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिए गए बयान को लेकर दर्ज मानहानि के इस मामले में पहली पांच सुनवाइयों के दौरान कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे। मंगलवार को उन्होंने एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होकर सरेंडर किया और जमानत याचिका दाखिल की।
राहुल गांधी के वकील प्रांशु अग्रवाल ने बताया कि सांसद-विधायक अदालत के न्यायाधीश आलोक वर्मा ने राहुल गांधी को हिरासत में लिया और उनकी जमानत याचिका स्वीकार करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया। अदालत के निर्देशानुसार जमानत बांड और जमानत राशि जमा करने के बाद उन्हें जाने दिया गया। अदालत अब अगली सुनवाई में मामले में आगे की कार्यवाही करेगी। विशेष अदालत ने इस मानहानि मामले में उन्हें आरोपित के रूप में तलब किया था।
इसके पहले राहुल गांधी दोपहर करीब एक बजे लखनऊ हवाई अड्डे पहुंचे और फिर वहां से पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और उत्तर प्रदेश के पार्टी मामलों के प्रभारी अविनाश पांडे के साथ विशेष सांसद/विधायक अदालत के लिए रवाना हुए।
ये था मामला
उल्लेखनीय है कि सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने कोर्ट के समक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया था। उन्होंने अपने परिवाद में शिकायत की थी कि राहुल गांधी ने 16 दिसम्बर, 2022 में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सेना का अपमान किया था। उन्होंने नौ दिसम्बर, 2022 को अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई झड़प का जिक्र करते मीडिया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, ‘लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों द्वारा हमारे सैनिकों की पिटाई के बारे में एक बार भी सवाल नहीं पूछेंगे।’
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों की कथित पिटाई के बारे में गांधी के बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। वहीं, राहुल गांधी के इस बयान के बाद भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान भी जारी किया था। सेना ने कहा कि चीनी सेना भारतीय सीमा में अतिक्रमण कर रही थी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उसके बाद चीनी सेना वापस चली गई।

