Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर केंद्र सरकार के रुख का किया समर्थन, बोले – ‘हमारी नीति समान होगी’

Social Share

वॉशिंगटन, 2 जून। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार के रुख का समर्थन करते हुए कहा है कि वह इस मुद्दे पर ऐसी ही प्रतिक्रिया देंगे। वॉशिंगटन डीसी स्थित नेशनल प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुखातिब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘रूस के साथ हमारे संबंध रहे हैं। हम उन पर कुछ निर्भर हैं। इसलिए मैं भारत सरकार के समान ही रुख रखूंगा…आखिर में, हमें भी अपने हितों के बारे में सोचना होगा।’

राहुल ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, ‘रक्षा संबंध होना जरूरी है। लेकिन मुझे लगता है कि हमें अन्य क्षेत्रों (सहयोग के) पर भी विचार करने की जरूरत है।’

‘विपक्षी एकता छिपी हुई अंतर्निहित इमारत, जो 2024 में लोगों को चौंका देगी

राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान भारत में प्रेस और धार्मिक स्वतंत्रता, अल्पसंख्यकों के सामने आने वाले मुद्दों और अर्थव्यवस्था की स्थिति सहित कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने विपक्षी एकता के बारे में बात की और कहा कि एक छिपी हुई अंतर्निहित इमारत है, जो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में लोगों को चौंका देगी।

‘कांग्रेस पार्टी अगले दो वर्षों में बहुत अच्छा करेगी

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी अगले दो वर्षों में बहुत अच्छा करेगी। मुझे लगता है, यह होगा।’ गांधी ने हाल ही में संपन्न कर्नाटक राज्य के चुनावों के नतीजों की ओर इशारा किया, जहां कांग्रेस ने 224 सीटों वाली विधानसभा में 137 सीटों पर भारी बहुमत हासिल किया था। उन्होंने कहा, ‘प्रतीक्षा करें और अगले तीन या चार राज्यों के चुनाव देखें। जो होने जा रहा है, उसका यह एक बेहतर संकेतक है।’

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस लगातार विपक्षी दलों के साथ बातचीत कर रही है और इस संबंध में काफी अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘विपक्ष बहुत अच्छी तरह से एकजुट है और यह अधिक से अधिक एकजुट हो रहा है। हम सभी विपक्षी दलों से बातचीत कर रहे हैं।’

उन्होंने ये भी कहा, ‘मुझे लगता है कि वहां काफी अच्छा काम हो रहा है। यह एक जटिल चर्चा है क्योंकि ऐसे स्थान हैं, जहां हम विपक्ष के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इसलिए थोड़ा देना और लेना आवश्यक है। लेकिन मुझे विश्वास है कि यह (केंद्र में भाजपा के खिलाफ महागठबंधन) होगा।’

Exit mobile version