Site icon Revoi.in

राहुल गांधी बोले – ‘जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – वैचारिक लड़ाई जारी रहेगी’

Social Share

नई दिल्ली, 3 दिसम्बर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी की पराजय स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना में पार्टी को जीत के लिए लोगों का आभार भी व्यक्त किया और कहा कि उनकी पार्टी जनादेश स्वीकार करती है और उनकी वैचारिक लड़ाई जारी रहेगी।

चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद वायनाड के कांग्रेस सांसद राहुल ने रविवार की शाम अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।’

रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना की जनता के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

वहीं तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने राज्य में पार्टी को मिली शानदार सफलता के लिए तेलंगाना की जनता के साथ शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘आज बहुत खुशी की बात है। तेलंगाना की जनता नें हमें आशीर्वाद दिया है। हमारी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी जी ने हमपर भरोसा जताया और प्रेरणा दी। श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने भी तेलंगाना में जोरदार चुनाव प्रचार किया।’

रेवंत रेड्डी ने कहा, ‘मैं, प्रभारी माणिकराव ठाकरे जी और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद करता हूं। जब भी जरूरत पड़ी है, तेलंगाना की जनता ने सही तरीके से जवाब दिया है और हमारी मदद की है। हम तेलंगाना आंदोलन के शहीदों से प्रेरणा लेते हुए उनके सपने को आगे बढ़ाएंगे।’

अंतिम परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

इसके पूर्व चार राज्यों – मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के नतीजे रविवार की देर शाम तक घोषित कर दिए गए। दिन में ही ईवीएम की सील खोली गई और गिनती की प्रक्रिया शुरू हुई, भाजपा चार में से तीन राज्यों में जीत हासिल करने की ओर तेजी से अग्रसर दिखाई दी और अंत तक कोई उलटफेर नहीं हुआ।