Site icon hindi.revoi.in

राहुल गांधी बोले – मोदी सरकार का यह बजट ‘शून्य राशि वाला बजट’, मध्यम वर्ग के साथ धोखा

Social Share

नई दिल्ली, 1 फरवरी। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से मंगलवार को पेश किए गए आम बजट 2022 को जहां कई विशेषज्ञ संतुलित मान रहे हैं वहीं मुख्य विपक्षी दल ने इसकी आलोचना करते हुए इसे मोदी सरकार का ‘शून्य राशि वाला बजट’ करार दिया। साथ ही इसे देश के मध्यम वर्ग के साथ घोखा बताया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मोदी सरकार का बजट शून्य राशि का है। इस बजट में सैलरीड क्लास, मिडिल क्लास, गरीब और वंचित वर्ग, युवा, किसान और एमएसएमई सेक्टर के लिए कुछ भी नहीं है।’

वहीं कांग्रेस ने केंद्र सरकार के ई बजट को मध्यम वर्ग के साथ धोखा बताया है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत के वेतनभोगी वर्ग और मध्यम वर्ग महामारी, चौतरफा वेतन कटौती और बैक ब्रेकिंग इनफ्लेशन (मुद्रास्फीति) के समय में राहत की उम्मीद कर रहे थे। प्रत्यक्ष कर उपायों में वित्तमंत्री और पीएम ने उन्हें फिर से गहरा निराश किया है। यह भारत के वेतन वर्ग और मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात है।’

Exit mobile version